मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर चर्चा में रहती हैं या यूं कहा जाए कि उन्हें चर्चा में रहने का हुनर पता है तो बेहतर होगा. ट्विटर पर अपनी उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट करके वो अपने प्रशंसकों को ट्रीट देती रही हैं. लेकिन रविवार को लॉक डाउन का उल्लंघन करना उन्हें उस समय भारी पड़ गईं जब मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पूनम पांडेय को मुंबई पुलिस ने तब गिरफ़्तार किया जब वो अपनी BMW कार से घूमती हुई पकड़ीं गईं. पूनम पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी आदेश होने के बाद भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया और तो और जब मुंबई पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो मॉडल ने पुलिस से भी बदसलूकी की. पूनम के साथ पुलिस ने उनके दोस्त सैम अहमद को भी गिरफ़्तार किया है.
मुंबई पुलिस के मुताबिक़ पूनम और उनके दोस्त को मरीन ड्राइव इलाक़े में एक पांच सितारा होटेल के बाहर से गिरफ़्तार किया गया है. मरीन ड्राइव पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 188, 269 और 51 (बी) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने उनकी कार भी जप्त कर ली है और कल उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.