By  
on  

बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने सैंडलवुड ड्रग रैकेट में कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और 11 अन्य पर किया मामला दर्ज

सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और 11 अन्य को कर्नाटक के सैंडलवुड इंडस्ट्री में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल में कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पुलिस विभाग ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंसिस (एनडीपीएस) कानून के तहत स्वत: ही मामला दर्ज किया है. जिसमे एक्ट्रेस के अलावा ड्रग पेडलर्स शिवप्रकाश, रागिनी द्विवेदी, वीरेन खन्ना, प्रशांत रांका, वैभव जैन, आदित्य अल्वा, लूम पीपर सांबा, प्रशांत राजू, अश्विनी, अभिस्वामी, राहुल थोंशे और विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

दर्जन भर अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 और 120 बी के विभिन्न धाराओं के तहत, रेव पार्टियों में प्रतिबंधित दवाओं की खरीद, वितरण और खपत के लिए मामला दर्ज किया गया है. जबकि रागिनी और शेट्टी को शुक्रवार को शहर में गिरफ्तार किया गया था, खन्ना को 2 सीसीबी इंस्पेक्टर द्वारा नई दिल्ली में अरेस्ट किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर शहर में भेजा गया.

(यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती पर कसते NCB के शिकंजे के बीच ममता कुलकर्णी ने ग्लोबल ड्रग स्कैंडल में की क्लीन चिट की मांग)

रागिनी की गिरफ्तारी के बाद अन्य कई बड़े तस्करों का नाम सामने आ सकता है.

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive