Video: ड्रग्स मामले में भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया कोर्ट में हुए पेश

By  
on  

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को NCB ने कोर्ट में पेश किया. हर्ष पर नारकोटिक्स एक्ट 1986 का सेक्शन 27A लगाया गया है. हर्ष पर ड्रग्स के फाइनेंस, ट्रांस्पोर्टशन के धाराएं लगाई गई है. NCB भारती के लिए न्यायिक हिरासत और हर्ष के लिए NCB कस्टड़ी की मांग करेगी.

(यह भी पढ़ें: भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया को ड्रग्स मामले में NCB ने किया गिरफ्तार)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बाचिया को गांजा रखने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया है. मशहूर कॉमेडियन भारती को हर्ष के बाद शनिवार को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया, जब दोनों ने पूछताछ के दौरान गांजे के सेवन की बात स्वीकार की. भारती को 'एनडीपीएस अधिनियम 1986 के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तारी के तहत रखा गया था. ऐसे  में NCB ने मुंबई में भारती और हर्ष के घर और ऑफिस पर छापा मारा एजेंसी ने दोनों स्थानों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया.

ड्रग्स मामले में NCB की जाँच के दौरान, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों को सम्मन जारी किया जा चूका है.अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई की गिरफ़्तारी के बाद दोनों से भी पूछताछ की गयी थी.

Recommended

Loading...
Share