By  
on  

क्राइम ब्रांच को ट्रांफर हुआ ऋतिक रोशन vs कंगना रनौत 2016 का मामला, एक्ट्रेस ने कहा- 'कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?'

कंगना रनौत के खिलाफ रितिक रोशन की FIR, जिसे उन्होंने 2016 में दर्ज किया था, साइबर सेल से क्राइम ब्रांच CIU (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) में ट्रांसफर कर दिया है. इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी, जब रितिक ने दावा किया कि उन्हें कंगना से 2013 और 2014 में सैकड़ों ईमेल मिले थे.उन्होंने 2016 में साइबर सेल में शिकायत दर्ज की थी. यह ईमेल एक्ट्रेस कंगना की ईमेल आईडी से भेजे गए थे. रितिक द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी आर / डब्ल्यू 66 सी और डी की धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

एक्‍ट्रेस कंगना ने ट्वीट किया है हमारी कहानी फिर से शुरू होती है, इसलिए कई सालों से हमारा ब्रेक अप और तलाक होता है लेकिन वह आगे बढ़ने से इनकार करता है, किसी भी महिला को डेट करने से इंकार करता है, बस जब मैं अपने निजी जीवन में कुछ उम्मीद पाने के लिए हिम्मत जुटाती हूं तो वह फिर से वही ड्रामा शुरू कर देता है. कब तक रोयेगा इक छोटे से अफेयर के लिए? 

(यह भी पढ़ें: दिलजीत-प्रियंका पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- 'वे किसानों के विरोध प्रदर्शन को प्रोत्साहित कर उन्हें गुमराह कर रहे हैं')

2016 में कंगना और रितिक ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजा था. जबकि रितिक ने कहा कि कंगना द्वारा उन्हें सैकड़ों ईमेल भेजे जाने के बाद उन्हें परेशान किया गया था, एक्ट्रेस ने दावा किया कि उनके साथ उनके संबंध थे, जिसे वह उनके कारण छिपाना चाहते थे. 

(Source: India Today) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive