अर्जुन रामपाल को आज (16 दिसंबर) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने तलब किया था. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की ड्रग जांच से संबंधित पूछताछ के लिए उन्हें दूसरी बार तलब किया गया था. हालांकि अर्जुन आज एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए. बल्कि एक्टर ने 21 दिसंबर तक का समय मांगा है.
ANI के मुताबिक, अर्जुन ने 21 दिसंबर तक का समय मांगा है. साथ ही ट्वीट में लिखा है, "एक्टर अर्जुन रामपाल 21 दिसंबर तक का समय चाहते हैं, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष पेश होने के लिए एनसीबी ने एक्टर को ड्रग से संबंधित मामले की जांच में आज तलब किया था."
(यह भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल को एंटी ड्रग्स एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दूसरी बार भेजा समन)
अर्जुन को इससे पहले NCB ने 13 नवंबर को पूछताछ की थी. एक्टर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को भी NCB के अधिकारियों ने दो दिनों के लिए ग्रिल किया था. NCB अधिकारियों द्वारा 10 नवंबर को उनके घर पर छापा मारने के बाद दंपति से पूछताछ की गई थी. अर्जुन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया था और एनसीबी अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई थी.
(Source: ANI)