By  
on  

कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, सैंडलवुड ड्रग्स केस में हुई थी गिरफ्तारी

सैंडलवुड ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने पिछले साल सितंबर से जेल में बंद कन्नड़ एक्ट्रेस को जमानत दे दी है. बता दे कि सेंडलवुड ड्रग रैकेट केस में 4 सितंबर को रागिनी को गिरफ्तार किया गया था.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने मामले में एकट्रेस रागिनी द्विवेदी एवं अन्य को जमानत नहीं देने से संबंधित कर्नाटक उच्च न्यायालय के पिछले साल तीन नवंबर के फैसले को रद्द कर दिया. 

Recommended Read: सोनू सूद को बॉम्बे हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, अवैध निर्माण केस में BMC ही करेगी फैसला

रागिनी को ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले में चार सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दो नवंबर को कर्नाटक हाईकोर्ट ने रागिनी द्विवेदी और एक अन्य अभिनेत्री संजना गलरानी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद रागिनी का पहला डोप टेस्ट कराया गया. जहां उन्होंने सैम्पल के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया था. एक्ट्रेस के ऊपर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive