By  
on  

पर्ल वी पुरी रेप केसः पीड़िता की पिता ने कहा- 'मेरी बेटी पर झूठे आरोप लगाना बंद करो'

टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को नाबालिग के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. नागिन फेम एक्टर को 4 जून को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. हालांकि इसके बाद तमाम सेलेब्स पर्ल के सपोर्ट में खड़े नजर आए. वहीं इसके बाद से केस में हर रोज नए मोड़ आ रहे है.पहले इस केस में लोग तब चौके जब पीड़िता की मां ने ही पर्ल वी पुरी को निर्दोष बताया. वहीं इसके बाद पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि पीड़िता की मां का कहना है कि एक्टर निर्दोष है. वहीं अब पूरे मामले पर पीड़िता के पिता ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के पिता के बयान को उनते वकील ने साझा किया है और विस्तृत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि क्या हुआ और उन्होंने शिकायत क्यों दर्ज की. उन्होने कहा कि जब वह अपनी बेटी से उसके स्कूल में मिले थे तब वे दौड़कर पिता के पास आई और कहा कि वह डरी हुई है क्योंकि शो के सेट पर उसके साथ कुछ हुआ है और बाद में, उसने पूरी कहानी सुनाई. स्टेटमेंट में, यह भी बताया गया है कि पीड़िता पर्ल का नाम नहीं जानती थी और केवल अपने ऑनस्क्रीन नाम के बारे में जानती थी, जो कि रगबीर था और शिकायत में, उसने उसका (रगबीर) नाम ही लिया है.

एकता शर्मा के परिवार के सदस्य ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- 'हम पर्ल वी पुरी का समर्थन करते हैं, उम्मीद है जल्द न्याय होगा'

साथ ही पीड़िता के पिता ने स्टेंटमेंट में इस आरोप के बारे में बात की कि वह अपनी असफल शादी के कारण यह सब कर रहे है. इस पर उन्होने लिखा कि, 'एक खराब शादी, टोक्सिक रिलेशनशिप, बुरा पति इन सब आरोपों का इस केस से क्या लेना देना है. इन सब आरोपों से केस को भटकाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को वास्तविक तथ्य से हटाने के लिए, छेड़छाड़ की जा रही है. अगर शादी अच्छी है या बुरी है तो बच्चे के साथ क्या हुआ है इसका कोई लेना-देना नहीं है. बच्ची ने सच कहा मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई तो इस सब की चर्चा क्यों.'
बयान में आगे कहा गया है कि, 'चर्चा इस बात की होनी चाहिए कि एक नाबालिग से छेड़छाड़ की गई और छेड़छाड़ करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. मेरे मुवक्किल हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करते हैं कि सभी न्यायपालिका को अपना काम करने दें और मेरी बेटी पर झूठा होने का आरोप लगाना बंद करें.'

(Source: Spotsboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive