शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के लिए अब एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है क्यूंकि पोर्नोग्राफी मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट केस की जांच करेगा. राज कुंद्रा के खिलाफ चल रही जांच में ईडी ने मुंबई पुलिस से प्राथमिकी और अन्य दस्तावेजों की एक कॉपी मांगी है.
कल शाम को शिल्पा के जुहू स्थित घर में मुंबई पुलिस की एक टीम राज को लेकर पूछताछ के लिए पहुंची. रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने एक्ट्रेस से पूछा कि उन्हें राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इसपर शिल्पा ने कहा कि जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि इरोटीक हैं. शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी मिली थी की शिल्पा को हॉटशॉट के बारे में पता है.
कुंद्रा ने कहा की सारी चीज़ें उसके जीजा प्रदीप बक्शी लंदन से चलता था वो सिर्फ़ व्हाट्सएप पर बात करते थे. हालांकि पुलिस का कहना है की उनके पास कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत है जिसने ये बात साफ होती है की वो सब जानता था और हर चीज़ से डील करता था और उसका जीजा जो की लंदन की कंपनी का मालिक है वो नाम का ही है.
गिरफ्तारी के खिलाफ राज ने अब उच्च न्यायालय का रुख किया है, उनके वकील अबाद पोंडा ने उनकी गिरफ्तारी पर 'अवैध और दुर्भावना' का आरोप लगाया है.