By  
on  

पोर्नोग्राफी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में हैं राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के जॉइंट अकाउंट्स ?

पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने और उन्हें एक विशेष ऐप पर अपलोड करने के मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी उलझते जा रहे हैं. एक तरफ जहां राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में हैं तो वहीं दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच लगातार शिल्पा शेट्टी से पूछताछ कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच अपनी जांच में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच खबर सामने आई है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट्स भी अब मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच के घेरे में हैं.

बता दें कि शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शिल्पा से कथित तौर पर ज्वॉइंट बैंक अकाउंट से किए गए कई इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन्स के बारे में पूछताछ की गई है और पुलिस को कथित तौर पर संदेह है कि राज के खाते और केनरिन लिमिटेड के बीच लेनदेन किया गया था, जो कि राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी के स्वामित्व में है. राज कुंद्रा की मुंबई स्थित संपत्तियों की तलाशी के दौरान, पुलिस को अंधेरी स्थित वियान इंडस्ट्रीज के कार्यालय से एक सीक्रेट लॉकर भी मिला है.

राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को पूछताछ के लिए भेजा समन

वहीं इस दौरान शिल्पा शेट्टी से उनके और राज कुंद्रा के जॉइंट अकाउंट के ट्रांजेक्शंस को लेकर पूछताछ की थी. यह पूछताछ एक्ट्रेस के घर पर ही हुई थी. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्टस के अनुसार शिल्पा शेट्टी से करीब 20 से 25 सवाल पूछे गए थे, जिनमें से ज्यादातर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शंस को लेकर थे. इस लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा और राज कुंद्रा का एक जॉइंट अकाउंट नेशनल बैंक में है. इस अकाउंट में अलग-अलग रूट्स से पैसा ट्रांसफर किया गया है. इसकी जांच की जा रही है और मुंबई क्राइम ब्रांच इसके लिए फोरेंसिक जांचकर्ताओं की भी मदद ले रही है. एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शिल्पा शेट्टी से इन ट्रांजेक्शंस को लेकर पूछताछ की गई थी और जो कुछ भी उन्होंने कहा, उसे वेरिफाई किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो स्पष्ट जानकारी के लिए अभिनेत्री से फिर से पूछताछ की जा सकती है.
मुंबई क्राइम ब्रांच को अंदेशा है कि शिल्पा और राज के जॉइंट अकाउंट में लदंन की कंपनी केनरिन द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. यह कंपनी राज कुंद्रा की बहन के पति प्रदीप बख्शी की बताई जाती है. प्रदीप इस मामले में वांटेड आरोपी है. अधिकारियों का कहना है कि शिल्पा और राज के जॉइंट अकाउंट में सीधे तौर पर पैसा जमा नहीं किया गया है.

23 जुलाई को राज कुंद्रा की रिमांड आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यह दलील दी थी कि उन्हें मर्कुरी इंटरनेशनल कंपनी के यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका से पैसा मिला है. यह कंपनी सट्टेबाजी और कैसीनो गेमिंग में शामिल है. आगे की जांच के दौरान, एजेंसी ने यह भी पाया कि कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस से हॉटशॉट पर कुछ वीडियो पाए गए. ये वीडियो भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए एक विदेशी आईपी एड्रेस का उपयोग करके अपलोड किए गए थे.

बता दें, राज कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34, 292 और 293 के अलावा आईटी एक्ट की संबंधित धाराएं और इनडीसेंट रिप्रेजेंटेशन ऑफ वुमन (प्रोहिबिशन) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(Source: MidDay)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive