बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले 2 महीने से पोर्नोग्राफी केस के चलते जेल की सलाखों के पीछे थे. वहीं सोमवार को राज के लिए राहत भरी खबर सामने आई थी. मुंबई कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को जमानत दे दी है. कुंद्रा के साथ उनके बिजनेस पार्टनर रयान थोर्प को भी इसी अश्लील फिल्म निर्माण मामले में जमानत मिल गई है. राज को 50 हज़ार रुपये के मुचलके पर जमानत पर रिहा किया गया. इतना ही नहीं इसके अलावा कोर्ट ने इस आधार पर भी इन दोनों को जमानत दी है कि इस मामले से जुड़े सबूतों के साथ वह कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
कोर्ट ने राज कुंद्रा को जमानत ऐसे वक्त में दी जब एक हफ्ते पहले हैं मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ 1,497 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हैं. जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में धारा 164 के तहत सभी चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही वियान इंडस्ट्रीड के लैपटॉप और मोबाइल भी अधिकारियों द्वारा जब्त किए जा चुके हैं ऐसे में वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे.
इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि इस मामले में उनके दूसरे सह आरोपी पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं. क्योंकि इस मामले की जांच अभी आगे चल रही हैं ऐसे में आरोपी को मुकदमे के खत्म होने तक जेल की सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता है.
कार्ट के आदेश में कहा गया है कि उन्होंने पहले देखा था कि मुकदमे में समय लगेगा और अभियुक्तों को हिरासत में रखना उचित नहीं होगा, ऐसे समय में जब वो अपनी उपस्थिति की जमानत देने के लिए तैयार थे और कोर्ट के द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन करने के लिए भी तैयार थे. इन तमाम बातों को देखते हुए अदालत ने राज कुंद्रा और रयान थोर्प की जमानत का आदेश दे दिया.
बता दें कि, राज कुद्रा और रयान थोर्प पर कई मॉडल/एक्ट्रेसेज ने उनकी अश्लील फिल्म बनाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप लगाया. क्राइम ब्रांच ने राज को 19 जुलाई की रात को गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा के साथ उनके एक सहयोगी रायन थोर्पे को भी गिरफ्तार किया गया था। रायन को भी जमानत मिल चुकी है.
(Source: Mid-Day)