By  
on  

शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह पर बाइक सवार दो लोगों ने चलाई गोलियां, बाल-बाल बची जान

संतोक सिंह को अमृतसर में उस समय गोली मार दी गई, जब वह शहर की इवेंट के बाद वापस जा रहे थे. दरअसल, उनपर बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली चलाई है.

खबर के मुताबिक संतोख सिंह सुख की गाडी पर कुल चार गोलियां चलाई गईं हैं.

Shehnaaz Gill's Father, Santokh Singh Sukh Pledges Not To Speak To His  Daughter Again And Here's Why

रात करीब साढ़े आठ बजे उनके सुरक्षाकर्मियों ने जंडियाला गुरु में गुरदासपुरियां दा ढाबा के पास सड़क किनारे कार खड़ी की और शौचालय में चले गए. संतोख सिंह कार के अंदर बैठे थे तभी अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर उनके पास आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा था और मामले की जांच की जा रही है. उनके स्टेटमेंट में बहुत फर्क है. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. फायरिंग में संतोक सिंह किसी तरह से बाल-बाल बचे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive