संतोक सिंह को अमृतसर में उस समय गोली मार दी गई, जब वह शहर की इवेंट के बाद वापस जा रहे थे. दरअसल, उनपर बाइक पर सवार दो लोगों ने गोली चलाई है.
खबर के मुताबिक संतोख सिंह सुख की गाडी पर कुल चार गोलियां चलाई गईं हैं.
रात करीब साढ़े आठ बजे उनके सुरक्षाकर्मियों ने जंडियाला गुरु में गुरदासपुरियां दा ढाबा के पास सड़क किनारे कार खड़ी की और शौचालय में चले गए. संतोख सिंह कार के अंदर बैठे थे तभी अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर उनके पास आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी.
पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा था और मामले की जांच की जा रही है. उनके स्टेटमेंट में बहुत फर्क है. हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. फायरिंग में संतोक सिंह किसी तरह से बाल-बाल बचे हैं.