श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'हसीना पारकर' शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में है. फिल्म के कॉस्टयूम डिजाइनर ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
कॉस्ट्यूम डिजाइनर के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया, 'मेरे क्लाइंट ने श्रद्धा कपूर और फिल्म 'हसीना पारकर' में काम कर रहे 8 लोगों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे. मेरे क्लाइंट और फिल्म के लोगों के बीच बार्टर डील हुई थी, जिसमें ये था मेरे क्लाइंट फिल्म के कैरेक्टर के लिए कास्ट्यूम डिजाइन करेगा और बदले में वो लोग क्लाइंट का ब्रांड प्रमोट करेंगे. ऐसा भी तय हुआ था कि श्रद्धा कपूर रैंप पर क्लाइंट के डिजाइन किए हुए कपड़े पहन कर वॉक करेंगी और सोशल मीडिया पर कॉस्ट्यूम प्रमोट किए जाएंगे. ऐसे 8 शर्ते तय हुई थी जिसमें से 1 शर्त को छोड़कर उन्होंने किसी भी शर्त को पूरा नहीं
किया. श्रद्धा ने फिल्म प्रमोट करते हुए ये कॉस्ट्यूम भी नहीं पहने. ये साफ धोखाधड़ी और विश्वास घात का मामला है. इसलिए हम लोगों ने पूरी टीम पर मुकदमा ठोका है. हम ये कतई नहीं चाहते कि फिल्म को रिलीज ना किया जाए, हम सिर्फ उन्हें सजा दिलवाना चाहते हैं. यह एक आपराधिक मामला है और इसलिए हम सजा को फैसला करने के लिए अदालत पर छोड़ देते हैं. हमें किसी से कोई पैसे नहीं चाहिए.
आगे वकील रिजवान सिद्दीकी ने यह भी कहा कि यह पूरा मामला श्रद्धा को मालूम है पर उन्होंने चुप्पी साधी हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर और कुछ लागों को बीते शनिवार नोटिस भेज दिया गया था, पर किसी का कोई जवाब नहीं आया.
अपूर्व लखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रद्धा कपूर हसीना पारकर का किरदार निभा रहीं हैं, जबकि उनके सगे भाई सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहिम के किरदार में और एक्टर अंकुर भाटिया हसीना के पति इब्राहिम पारकर की भूमिका में दिखाई देंगे.