16 सितंबर, शनिवार शाम मुंबई के आर. के स्टूडियो में आग लगी. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया लेकिन स्टूडियो में राज कपूर के रखे सारे कपड़े जलकर राख हो गए.
दो दिन पहले लगी इस आग में एक नया मोड़ सामने आया है. खुफिया सूत्रों की मानें तो आग लगने के कुछ घंटे बाद स्टूडियो के दफ्तर में एक गुमनाम फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर ऋषि कपूर देश के बाबाओं और संतो के बारे में बुरा-भला कहेंगे तो ऐसा ही होगा. आज जो हुआ वो कुछ नहीं था आगे इससे भी बड़ा नुकसान हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक इस फोन कॉल के बाद ऋषि कपूर पुलिस स्टेशन गए और इस गुमनाम कॉल की जांच चाहते हैं. पुलिस को दिए बयान में कपूर परिवार के एक शख्स ने आशंका जताई की आग के पीछे इस शख्स का हाथ हो सकता है और अब वो इसकी पूरी जांच चाहते हैं.
बता दें, स्टूडियो में लगी इस आग से भारी नुक्सान हो गया है, जिससे पूरा परिवार आहत है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी की मानें तो इस आग में तकरीबन 45 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. स्टूडियो में राज कपूर के कई कॉस्मेटिक और फिल्मों में इस्तेमाल किए कपड़े जलकर राख हो गए. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा कि सबकुछ खत्म हो गया. मेरा नाम जोकर में राज कपूर ने जो फेमस मास्क पहना था वो भी जलकर राख हो गया.