हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में कपूर खानदान की विरासत के रूप में पहचाने जाने वाले मुंबई के मशहूर आर.के. स्टूडियो में पिछले दिनों भयानक आग लगने की वजह से स्टूडियो को खासा नुकसान पहुंचा था. इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है.
दरअसल मामले की जांच में फायर ब्रिगेड की जो रिपोर्ट सामने आयी है उसके मुताबिक, आग की वजह लापरवाही है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये तक आरोप लगाया गया है कि मामले को दबाने के लिए फायर ब्रिगेड को जानकारी देर से दी गई. जिससे आग बेकाबू होती चली गयी. इतना ही नहीं कपूर खानदान के पास इस स्टूडियो को चलाने के लिए जो जरूरी परमिशन चाहिए वो भी नहीं है.
साल 2014 के बाद कई दस्तावेज़ निरस्त हो चुके थे उन्हें भी रिन्यू करने की ज़हमत नहीं उठायी गयी.
जांच में सामने आया की स्टूडियो में लगे फायर डिटेक्टर और स्प्रिंकल खराब पड़े थे. आग की शुरुआत जहां से हुई वहां भी ऐसे किसी हादसे पर काबू पाने के लिए तैयारी नहीं थी. इतना ही नहीं बिना इजाज़त स्टूडियो में एक्स्ट्रा लाइट लगी जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और भीषण आग लगी.
फायर ब्रिगेड ने लापरवाही के इस मामले को देखते हुए कपूर परिवार पर कार्रवाही की मांग की है. जल्द ही इस मामले में उन्हें शो कॉज नोटिस देकर उनसे पूछताछ की जायेगी. ज़रुरत पड़ी तो उनके खिलाफ पुलिस में लापरवाही का मामला तक दर्ज किया जायेगा.
हाल ही में कपूर परिवार के सदस्य और मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने यह साफ कर दिया है कि आर.के. स्टूडियो को फिर से रिवाइव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे फिर से बनाया जाएगा और यह 'स्टेट ऑफ द आर्ट' यानी अपनी तरह का एक नया और बेहद अनूठा स्टूडियो होगा.
हाल ही में 16 सितम्बर को यह स्टूडियो आग की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से स्टूडियो को काफी नुकसान पहुंचा था. राज कपूर ने फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में जोकर की जो ड्रेस पहनी थी और जो मास्क लगाया था, वह आइकॉनिक मास्क और ड्रेस भी आग में जलकर खाक हो गए थे.