बॉलीवुड के बड़े सिंगर अंकित तिवारी, आकृति कक्कड़, शिल्पा कॉल और अंकित के भाई अंकुर तिवारी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थानें में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है. आरोप है की इन बॉलीवुड के नामी सिंगरों नें एक अमेरिकी इवेंट्स मैनेजमेंट कंपनी से लाखों रुपए एक शो लिए लेकिन बाद में मुकर गए. कंपनी नें कई बार उन्हें या तो पैसा वापस करने सा फिर शो करने के लिए कहा था मगर फिर से सभी लोग चुपचाप उनके रिमांइंडर को इग्नोर करते रहे. हारकर इवेंट्स मैनेजमेंट कंपनी दीप वीआईपी ट्रैवेल्स नें उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मुंबई पुलिस अब इन सभी नामजद आरोपियों को थानें में बुलाकर पुछताछ करेगी.
इवेंट्स मैनेजमेंट कंपनी दीप वीआईपी ट्रैवेल्स वें बताया कि उनकी मुलाक़ात अंकित तिवारी से क़रीब दो पहले हुई थी. .जिसके बाद अंकित के कहने पर उसके भाई अंकुर के साथ उनकी डील हुई थी डील थी की नामजद आरोपी आकृति, शिल्पा और अंकित में उनके लिए शो करेंगे. अंकित की इस कंपनी में सिंगर शिल्पा रॉव भी पार्टनर हैं. खुद आकृति, शिल्पा और अंकित नें शो करने के लिए हामी भरी और उनके साथ कॉन्ट्रेक्ट भी किया. जिसके बदले में उनकी ही कंपनी ब्रदरहुड इंटरटेनमेंट नें इसके लिए 30 लाख का भुगतान किया.
कंपनी की आरोप है की इसके बाद दो साल गुज़र गए लेकिन इन लोगों में आज तक उनका शो नहीं किया। कई बार इनसे अलग अलग तरीके से संपर्क करनें की कोशिश भी की मगर ये लोग उन्हें टालते रहे.
इवेंट्स कंपनी के मालीक दीप वोरा नें बताया कि, एक बार उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने मुझे मुंबई आकर बात करने को कहा और जब में अमेरिका से यंहा आया तो कई बार उनसे मिलनें की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिलें. हमने उनसे ये भी कहा की अगर वो शो नहीं करना चाहते हैं तो वो उनका पैसा वापस लौटा दे. फिर भी उनका जवाब नहीं आया. हारकर हमें पुलिस में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामले की जांच कर रहे ओशिवारा थाने के अधिकारी अर्जुन रजाने के मुताबिक शिकायातकर्ता ने जो पेपर जमा कराएं हैं उससे तो यही लगता है की नामजद लोगों में उनके साथ जो डाल की थी उसका उल्लंघन किया है. फिल्हाल आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्रीच ऑफ ट्रस्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ नोटिस भेज कर उन्हें समन किया गया था पर वो अभी मुंबई में नहीं है. उनसे जल्द ही पुछताछ की जाएगी.