By  
on  

कोयना का कोई 'ना' मित्र, नहीं लौटाए 22 लाख रुपये

मुंबई की सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री कोयना मित्रा को अपने पूर्व दोस्त से लिए गए उधार पैसे को सूद के साथ लौटाने का ऑर्डर किया है . कोयना ने अपनी खास दोस्त पूनम सेठी से साल 2012 - 2013 के बीच 22 लाख रुपये उधार लिए थे और उसके बदले में कोयना ने अलग अलग डेट्स के चेक पूनम को दिए थे, पर वो चार के चार चेक बाउंस हो गए हैं.

अक्टूबर की शुरुआत में सिविल कोर्ट के जज एम शेख ने एक्ट्रेस को ना सिर्फ 22 लाख रुपये लुटाने का ऑर्डर दिया बल्कि पूर्व में जिस दिन केस फाइल हुआ था उस दिन से लेकर ऑर्डर दिए जाने की डेट तक का 9% की दर से ब्याज भी देने को कहा है. वीएस ऑर्डर के खिलाफ अभी तक कोयना ने कोई बात नहीं कही है और ना ही कोर्ट के सामने हाजिर हुई है.

पूनम के अनुसार वो और कोयना एक ही इंडस्ट्री में काम करने की वजह से काफी करीब थे लेकिन जुलाई 2012 में पैसों की किल्लत हने की वजह से कोयना ने पूनम से 10 लाख रुपये उधार लिए. हालांकि उस समय पूनम की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी फिर भी पूनम ने कोयना को 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए. उसी साल कोयना ने 1 लाख रुपये वापस भी किए. पूनम के अनुसार उसने कोयना को बाद में 6 लाख रुपये ट्रांसफर किए, 3 लाख रुपये कैश दिए और फिर 2013 के मई महीने के पहले हफ्ते में में 9 लाख रुपये और दिए . इस तरह से पूनम ने कोयना को 22 लाख रूपए उधार दे रखे थे.

इन सबके एवज में कोयना ने पूनम को 4 अलग अलग डेट्स के चेक दे रखे थे लेकिन वो चारो चेक बाउंस हो गए और इसके मामले में पूनम ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में लीगल शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद भी कोयना की तरफ से पूनम को कोई जवाब नहीं आया.

अभी तक कोयना की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है और ये सब देख कर फिल्म इंडस्ट्री भी एक ही बता कहेगी .. कोयना का कोई 'ना' मित्र.

Recommended

PeepingMoon Exclusive