By  
on  

पुलिस ने दी KRK को वॉर्निंग, कहा-संभल जाए वर्ना होगा तड़ीपार'

बात-बात पर दूसरों को धमकाने वाले कथि‍त बॉलीवुड सेलिब्रिटी कमल आर खान यानी KRK को मुंबई पुलिस की चेतावनी मिली है. पुलिस ने कह दिया है कि, अगली बार अगर उसने फिल्मी ड्रामा रियल लाइफ में करने की कोशिश की तो उसे उठाकर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. पुलिस ने ये तक यह ि‍दिया कि वक्‍त रहते संभल जाए KRK वर्ना उसे तड़ीपार तक किया जा सकता है.

मुंबई पुलिस की ये सख्ती इसलिए है क्यूंकि KRK पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरीके से पुलिस को परेशान कर रहा था. हद तो तब हो गई जब उसने पुलिस कंंट्रोल तक ये खबर फैला दी कि वो अपने घर पर खुदकुशी कर रहा है. और उसे बचाने के लिए मुंबई पुलिस के एंटी सुसाइल सेल के अधिकारियों तक को दौड़ना पड़ा. लेकिन जब हकीकत सामने आई तो पुलिस ने सख्ती से KRK को वॉर्निंग दी है.

एक अधिकारी की मानें तो अगर उसका रवैया नहीं सुधरा तो अगली बार सख्ती से उससे निपटा जाएगा.

मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तो पिछले सात दिनों में कई बार उन्हें ऐसे फोन आए थे कि वो KRK के पडोसी हैं और उन्होंने KRK को अजीब तरीके से हरकत करते देखा है. मानों वो सुसाइड की कोशिश कर रहा है, लेकिन दो दिन पहले कमाल राशिद खान की ही कंपनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. बताया गया की वर्सोवा थाने के अधिकारी KRK को बचाने उनके घर आए थे, क्यूंकि वो खुदकुशी की कोशिश कर रहे थे. जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि ये सब प्लैनिंग का हिस्सा था. पहले किसी गुमनाम कॉलर ने थाने में इसकी खबर दी और फिर इसे ट्वीटर पर फैला दिया गया.

दरअसल इन सबकी शुरुआत हुई जब ट्विटर KRK के हैंडल को बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद KRK ने एक प्रेस रिलीज जारी करके ट्विटर से अपना अकाउंट फिर से एक्टिव कराने की गुहार लगाई है और धमकी दी है कि अगर ये अकाउंट रिस्टोर नहीं हुआ तो वो सुसाइड कर लेगें.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive