By  
on  

'WORK IN PROGRESS'बोर्ड से मिली आर के स्टूडियो को क्‍लीन चिट

आरके स्टूडियो अग्निकांड के मामले में कपूर खानदान को बड़ी राहत मिली है. कपूर खानदान को यह राहत आरके स्टूडियो में लगे एक बोर्ड ने दिलाई है. फायर ब्रिगेड को कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कपूर खानदान ने कहा है जिस समय ये हादसा हुआ था. तभी आग सुरक्षा उपाय को लेकर स्टूडियो में काम चालू था. जहां सबूत के तौर पर कपूर खानदान ने स्टूडियो में लगे एक 'वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड ' दिखाया है. कपूर खानदान का जवाब मिलने के बाद फायर ब्रिगेड कि टीम ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है.

उसी नोटिस का जवाब देते हुए रणधीर कपूर ने कहा है कि साल 2014 से ही स्टूडियो का नवनीकरण का काम चालू था. नवनीकरण काम के बाद स्टूडियो में फायर सुरक्षा उपाय के लिए जो भी सामान कि जरुरत थी. उसे लगाया जाता था. लेकिन उसके पहले ही ये हादसा हो गया.

बता दें कि 16 सितम्बर को मुंबई के आरके स्टूडियो में भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड की जांच कर रही फायर ब्रिगेड की टीम ने कपूर खानदान को २८ सितम्बर को कपूर खानदान की लापरवाही बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था. फायर ब्रिगेड की जांच टीम ने पाया कि जिस वक़्त ये हादसा हुआ था उस समय न स्टूडियो में ना डिटेक्टर था और नहीं स्प्रिंकल, जहां आग लगी थी वहां पर उस समय कुछ ऐसा सामान भी नहीं था की इस भीषण आग से मौका रहते निपटा जा सके.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive