पिछले दिनों ही अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि एक फैन उन्हें परेशान कर रही है. एक्टर के इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुट गई थी. लेकिन अब उसी मुंबई पुलिस ने वरुण को चेतावनी दी है. कहा है किअगर स्टंट दिखाने का इतना ही शौक है तो सेट पर दिखाइए सड़क पर नहीं. कहीं ऐसा न हो कि ये शौक आपको महंगा पड़ जाए. मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर वरुण को जमकर खिंचाई भी की है. इसके साथ ही पुलिस ने उन्हें E चलान भी भेजा है.
आखिर क्यों वरुण को आया धमकी भरा फोन, जानें वजह
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमे एक्टर वरुण धवन एक फैन के साथ तस्वीर निकलते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के इस दरियादिली से फैन भी बेहद खुश नजर आ रहा है. लेकिन इन सबके बीच वरुण ये भूल गए कि वो सरासर नियम की अनदेखी कर रहे हैं. वरुण बीच सड़क पर अपनी कार की खिड़की से बहार निकलकर सेल्फी निकल रहे थे. इस बीच फैन भी चलते हुए ऑटो से बहार निकली हुई दिखाई दे रही हैं. ज़ाहिर है एक सेल्फी की खातिर दोनों अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे थे. एक जिम्मेदार एक्टर होने के नाते वरुण को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/933570850292461568
इस पूरे मामले पर वरुण ने ट्वीट करके माफी मांगी है. वरुण ने लिखा, 'हमारी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुई थी, मैं अपने फैन्स के सेंटीमेंट्स को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था, मैं आगे से ध्यान रखूंगा. मैं सुरक्षा का पूरा ख्याल रखूंगा.'
https://twitter.com/Varun_dvn/status/933585803716038656
अब वरुण की यही दरियादिली उन पर भारी पड़ गई है और मुंबई पुलिस ने खुले तौर उन्हें फटकार लगाईं है. पुलिस ने उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि, 'आप जो स्टंट सड़क पर कर रहे हैं वो सिल्वर स्क्रीन पर चल सकता है लेकिन रियल लाइफ में ये जानलेवा साबित हो सकता है, आपने न सिर्फ अपनी बल्कि अपने फैन की जिन्दगी से भी खिलवाड़ किया है. आप जैसे जिम्मेदार लोगों से ऐसी उम्मीद नहीं थी. इस बार इसे बस चेतवानी समझिए जल्द ही आपको ई चालान भी मिल जाएगा. इसे चेतावनी समझिए अगली बार ऐसा किया तो पुलिस आपसे और सख्ती से निपटेगी.