महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शुक्रवार तड़के क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता की कार ने एक महिला को कुचल दिया. हादसे का शिकार हुई महिला की इलाज के दौरान डेथ हो गई है. फिलहाल पुलिस ने रहाणे के पिता की कार को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों की माने तो उनके पिता को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.
अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे सुबह चार बजे नेशनल हाइवे 4 पर अपनी हुंडई आई 20 कार से जा रहे थे. इस दौरान उनकी वाइफ और बेटी भी उनके साथ थी. कंगल इलाके में उनकी कार ने आशा ताई काम्बले नाम की 65 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गईं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी डेथ हो है.
पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304a,337,338,279और 184.MV Act. की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. जांच में सामने आया है कि रहाणे के पिता पूरी फैमिली के साथ मुंबई की ओर जा रहे थे.