मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स डीलर बकुल चंदेरिया से पूछताछ की है. जानकारी के बाद उससे ड्रग्स लेने वालों की लंबी लिस्ट तैयार की है.
सूत्र बताते हैं की इस लिस्ट में बॉलीवुड के 13 बड़े नाम है जिन्हें बकुल ड्रग्स की सप्लाई करता है. अब तक इस लिस्ट में दर्ज नामों में से दो से ज्यादा घंटो से पूछताछ भी की जा चुकी है. इनमें से एक बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर का साला है. ये एक्टर इन दिनों अपनी पत्नी को लेकर चर्चा में है जिसने उसका सबकुछ अपने नाम करा लिया है.
पूछताछ में बकुल ने जानकारी दी है की उसके ड्रग्स के इस कारोबार में मुंबई पुलिस के कुछ लोग भी शामिल थे. ये ज्यादातर वो लोग है जो इन स्टार्स के साथ सुरक्षा में तैनात हैं. और अक्सर यही लोग उससे ड्रग्स कलेक्ट करने आते थे. जल्द ही एंटी नारकोटिक्स सेल उन सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ करने वाली है. उनसे जुड़ी सारी जानकारी मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को भी दे दी गई है.
इतना ही नहीं मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच में तैनात कई अधिकारियों और पुलिस वालों के भी ड्रग्स तस्कर बकुल के साथ रिश्ते का खुलासा हुआ है. सूत्र बताते हैं कि ये वही लोग है जो बकुल को ड्रग्स की सप्लाई और ऑर्डर में उसकी मदद करते थे. बकुल ने खुलासा किया है कि, दक्षिण अफ्रीका से जब कभी भी उसका माल इंडिया लाया जाता था वो इन्हीं पुलिस वालों की मदद से उसे अपने घर तक लाता था. कई बार तो उसने उनकी गाड़ी में भरकर भी माल अपने साथ लाया है.
एंटी नारकोटिक्स सेल की तफ्तीश में खार पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल का बकुल चंदेरिया के साथ पार्टी करने का वीडियो और कई तस्वीरें सामने आई हैं. कॉन्स्टेबल विकास घोडेराव उर्फ विक्की उसी खार इलाके में तैनात है जहां से बकुल अपना धंदा चला रहा था. जो विद्या और तस्वीरें सामने आईं हैं उससे साफ़ पता चलता है की कॉन्स्टेबल विकास घोडेराव और बकुल के काफी गहरे संबंध थे.
एंटी नारकोटिक्स सेल के मुताबिक बकुल अपना ये धंदा कोड वर्ड के जरिये चला रहा था. उसने यु टूयूब चैनेल खोल रखा था, जहां जब जैसी पार्टी होने वाली होती थी वो उसी तरह का म्यूजिक अपने चैनल पर अपलोड करता था. और ड्रग्स खरीदने वाले लोग भी उस चैनल के कमेंट बॉक्स में कॉड के जरिये अपनी जरुरत बता दिया करते थे.