मुंबई की एक्टर और मॉडल अनुपम शुक्ला का बैग चोरी होने से मुम्बई एयरपोर्ट पर कल शाम हंगामा हो गया. अनुपम शुक्ला कल शाम 7 बजकर 45 मिनट की जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुम्बई के लिए आ रही थी. उसी दौरान बैग के गायब होने की खबर लगी उनको जिसके बाद एक्टर अनुपम ने तुरंत जेट एयरवेज मैनेजर धीरज वासवानी को इनकी शिकायत दी. जिसके बाद जेट एयरवेज के मैनेजर ने इस बात की गंभीरता को लेते हुए चोरी हुए बैग की खोज शुरू कर दिया है.
दरअसल एक्टर मॉडल इन दिनों अपना इवेंट कंपनी चला रही है जिसके लिए अक्सर मुम्बई दिल्ली आना जाना रहता है. अनुपम का कहना है कि, उनके बैग में उनके महंगे कपड़े, महंगे परफ्यूम, और राडो की 5 घड़ियां रखी हुई थी जिसकी कीमत करीब 6 लाख बता रही है. शिकायत के करीब 24 घंटे हो गए लेकिन अभी तक कोई जानकारी बैग मिलने की नहीं मिली है.
फिलहाल अनुपम जेट एयरवेज के मैनेजर धीरज वासवानी को शिकायत के 24 घंटे बाद भी फोन पर बात करने की कोशिश कई बार की, लेकिन शिकायत लेने वाला मैनेजर कोई जबाब नहीं दे रहा है. वही अनुपम का कहना है कि जब वह शिकायत कर रही थी उस वक्त कई और भी लोग थे जिनके सामन चोरी होने का मामला सामने आया था.