By  
on  

सलमान खान-शिल्पा शेट्टी के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने जारी किया समन

फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को राजस्थान की चूरू पुलिस ने 22 जनवरी को पुलिस थाने में तलब किया है. सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ वाल्मीकि समाज द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद चुरू पुलिस ने दोनों को 22 जनवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है.

आपको बता दें कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान नेशनल टेलीविजन पर जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया था. उनके बयान से वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसलिए वाल्मीकि समाज उनपर बेहद नाराज है.

इस मामले को सख्ती से लेते हुए वाल्मीकि समाज के मेंबर्स ने राजस्थान के चुरू पुलिस स्टेशन में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. अब इस मामले की करवाई कर रही पुलिस ने इन दोनों ही एक्टर्स के खिलाफ समन जारी करके इन्हें 22 जनवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

सलमान और शिल्पा के कमेंट्स से गुस्साए वाल्मीकि समाज के मेंबर्स ने राजस्थान के अजमेर और जयपुर इलाके में जमकर प्रदर्शन किया था. यहां इन दोनों के पुतले फूंके गए और नारा प्रदर्शन किया. यहां तक कि सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर भी फाड़े गए और थिएटरों के बाहर भी खूब हंगामा किया गया .

गौरतलब है कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने जाने अनजाने में अपने शब्दों से लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए अपने ट्विटर के जरिए माफी भी मांगी थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive