By  
on  

हिट एंड रन केस: सलमान को बरी करने के फैसले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज 2002 के मुंबई हिट एंड रन मामले में उन्हें बरी करने के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सलमान क्लो बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन मामले में बरी कर दिया था, उसी फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.

सलमान खान को बरती करते समय हाई कोर्ट ने कहा था कि, जब ये हादसा हुआ था तब सलमान गाड़ी चला रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी. पर इस आरोप को साबित करने में अभियोजन पक्ष पूरी तरह विफल रहा है. इतना ही नहीं उच्च न्यायलय ने सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रविंद्र पाटिल की गवाही को भी मानने लायक नहीं था.

क्या हुआ था उस रात ?
आरोप है 28 अक्टूबर, 2002 की रात को जब सलमान गाडी चला रहे थे तब वो नशे में थे और मुंबई के बांद्रा इलाके में एक दुकान के बाहर सड़क के किनारे सो रहे पांच लोगों पर अपनी लैंडक्रूजर कार चढ़ा दी थी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive