एक महिला के बयान के बाद शिमला पुलिस ने बीते जमाने के एक्टर जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामला महिला की उस शिकायत के आधार पर दर्ज किया है. जिसमे महिला ने आरोप लगाया था की साल 1971 में एक्टर जितेंद्र जिनका असली नाम रवि कपूर है उन्होंने उनके साथ ज़ोर ज़बरदस्ती की थी. महिला ने हिमाचल प्रदेश के DGP SR Mardi को जो शिकायत दी है उसमे इस बात का भी ज़िक्र किया है कि, जब वो 18 साल कि थी तो कैसे उनके साथ ये पूरा हादसा हुआ.
महिला के इस शिकायत के बाद जल्द ही शिमला पुलिस उनका बयान भी दर्ज कर मामले की तफ्तीश करेगी. शिमला के एसएसपी उमापति के मुताबिक, फिलहाल जितेंद्र जे खिलाफ आईपीसी की धरा 354 के तहत चोट्टा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस महिला का पूरा बयान दर्ज करेगी और तमाम सुबूत पेश करने को कहा जाएगा. अगर ज़रुरत पड़ी तो अभिनेता जितेंद्र से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
पीड़िता के मुताबिक जब वह 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के थे, तब जितेंद्र ने मेरे साथ इन गंदी हरकत को अंजाम दिया था. उन्होंने एक्टर के खिलाफ जल्द FIR दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है. जितेंद्र की कजिन ने अपने माता-पिता के निधन के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया था, क्योंकि उनके माता-पिता को एक्टर की यह हरकत जानकर दुख होता.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में खुलासा किया कि मैं जब 18 साल की थी तब जितेंद्र ने मेरे पापा से कहा कि वो मुझे फिल्म शूट पर लेकर जा रहे हैं. जहां पर एक्टर ने इस गंदी हरकत को अंजाम दिया. इस घटना के बाद वह कई सालों तक स्तब्ध रहीं. इस वारदात का उनके दिमाग पर गहरा असर हुआ. पीड़ित के अनुसार, जितेंद्र एक नामी एक्टर हैं, उनकी अमीर लोगों और नेताओं से अच्छे रिलेशन हैं.
आपको बता दें कि जितेंद्र बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं, इसके साथ ही बालाजी टेलिफिल्म्स के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. जितेंद्र की शादी शोभा कपूर से हुई है उनके दो बच्चे एकता कपूर और तुषार कपूर हैं.