By  
on  

पंडित ने लगाया था अर्शी खान पर पैसा न चुकाने एक आरोप, अर्शी ने दर्ज कराया यौन शोषण का मामला

मुंबई में साई धाम के ट्रस्टी और धर्म गुरु रमेश जोशी ने मुंबई के समता नगर थाने में बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया था कि अर्शी ने उनसे 40 हज़ार रूपये लिए थे जो अब तक नहीं चुकाया है. लेकिन पंडित रमेश जोशी का ये दाव उल्टा पड़ गया है. अर्शी ने रमेश जोशी के खिलाफ यौन उत्पीड़न कि लिखित शिकायत दर्ज कराई है..

अर्शी का आरोप है कि, पंडित रमेश जोशी उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होने उनके साथ बदसलूखी भी है.

क्या था अर्शी पर आरोप ?
मुंबई कांदिवली के साईं धाम मंदिर के पुजारी रमेश जोशी समता नगर थाने में जो लिखित शिकायत दी थी. उसमे ये आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस अर्शी खान ने दो साल पहले 40 हजार रुपए लिए थे. उनके बार बार मांगने के बाद भी वो उनका पैसा वापस नहीं लौटा रही है. रमेश जोशी ने बताया कि, वो अर्शी खान से साल 2015 में मिले थे. वो उनकी भक्त थी और अक्सर मंदिर आती थी. एक दिन अचानक 5 दिसंबर 2015 को अर्शी और उनके पीआर फ्लिन उनके मंदिर आये और कुछ पैसों कि मांग कि. दोनों ने उन्हें बताया था कि अर्शी का सब कुछ चोरी हो गया है. जिसके बाद उन्होंने उन्हें 40 हजार रूपए दे दिए थे. इसके बाद न तो अर्शी आयीं और न ही उनका मैनेजर फ्लीन और तो और उनका फ़ोन तक उठाना बंद कर दिया.

अर्शी का आरोपों से इंकार
बिग बॉस कि पूर्व कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्शी ने सभी आरोपों से इंकार किया है. उनके मैनेजर और पब्लिसिस्ट के मुताबिक रमेश जोशी झूट बोल रहे हैं. दरअसल अर्शी ने उनके खिलाड़ यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है इसी लिए वो बचने के लिए ये सब कर रहे हैं..

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive