सीडीआर रैकेट मामले में बॉलीवुड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. मामले कि जांच कर रही ठाणे क्राइम ब्रांच के हाथ बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन तक जा पहुंचे हैं. तफ्तीश में सामने आया है की नवाज़ को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखा था. इतना ही नवाज़ ने अपने वकील के ज़रिये पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे. आरोप है कि, उनके इस काम में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी मदद कर रहे थे अब ठाणे क्राइम के अधिकारी नवाज़, उनकी पत्नी आलिया और वकील से पूछताछ करना चाहते हैं. लेकिन तीन बार समन भेजने के बाद भी नवाज़ नहीं आए है.
इस मामले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी ने कहा कि वो नवाज़ से ये पूछताछ करना चाहते कि आखिर उन्होंने क्यों निकलवाया था. इतना ही नहीं आखिर ऐसी क्या बात थी कि नवाज़ को अपनी बीवी के पीछे जासूस लगाया था. ये खुलासा मामले में गिरफ्तार महिला जासूस रजनी पंडित ने किया है. रजनी ने पूछताछ में बताया है कि, नवाज़ ने अपने वकील रिज़वान सिद्दीकी के ज़रिये ये सब करा रहे थे. पत्नी आलिया उर्फ़ अंजलि सिद्दीकी के फ़ोन को स्नूप किया जा रहा था साथ ही वो इस बात पर नज़र रख रहे थे की वो कब किस्से बातें करती हैं.
ठाणे सीडीआर मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले में वकील रिजवान अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और आलिया सिद्दीकी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए बुलाया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक 3 बार नवाज़ुद्दीन सिद्दकी को जांच के लिए बुलाया लेकिन वो एक बार भी जांच के लिए नहीं आए हैं. अगर अगली बार वो नहीं आएंगे तो पुलिस उन्हें खुद लेकर आएगी.
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'ठाकरे' में अपनी भूमिका के लिए इन दिनों तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में उन्होंने बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और पौत्र आदित्य ठाकरे से मुलाकात भी की.