By  
on  

जासूसी के आरोपों पर नवाजुद्दीन की पत्नी बोलीं, 'पति पर लगे सभी आरोप झूठे'

एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी आलिया की जासूसी कराने के आरोप लगे हैं.इसी बीच उनकी पत्नी ने इस मामले पर अपनी बात रखी है.उन्होंने फेसबुक के जरिए नवाज़ पर लग रहे आरोपों को गलत करार दिया है और लिखा है.कल से मीडिया में जो भी न्यूज चल रही हैं,उसे देखकर नवाज़ के साथ मैं खुद भी हैरान हूं.पिछले कई समय से मेरे और नवाज़ के बारे में कई तरह की बातें मीडिया में आती रही हैं,जिनमें डिवोर्स से लेकर हमारे साथ न रहने जैसी बातें कही गई,लेकिन कल से जो न्यूज सर्कुलेट हो रही है वो हम दोनों के लिए शॉकिंग वाली रही और मजबूर होकर मुझे आज अपनी ख़ामोशी को तोड़ना पड़ा.

पिछले दिनों उनकी बायोग्राफी को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी.लेकिन बजाये उन्हें समझने के,उन्हें गलत ठहरा दिया गया.मेरा और नवाज़ का रिश्ता पंद्रह साल पुराना है.जब नवाज़ कुछ भी नहीं थे.एक छोटे से घर से शुरू हुई हमारी प्रेम कहानी में कई उतार-चढ़ाव रहे.मगर एक लंबे रिलेशन के बाद आखिर हमने शादी कर ली.नवाज़ ने भी करियर की बुलंदियों को छू लिया.जो थोड़ी बहुत कमी थी,वो हमारे दो बच्चों शोरा और यानी के जन्म से पूरी हो गई.नवाज़ दुनिया के लिए आज एक सेलेब्रिटी हैं लेकिन मेरे लिए वो आज भी वही नवाज़ हैं,जो 15 साल पहले थे.मुझे नवाज़ की हमेशा से जो बात अच्छी लगी,वो है उनका खुले विचारों का होना.

उन्हें जितना अपना स्पेस पसंद है,दूसरों को भी उतना ही स्पेस देते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है हम दोनों का धर्म.मैं हिंदू ब्राह्मण फैमिली से हूं,वहीं नवाज़ एक मुस्लिम.लेकिन नवाज़ ने कभी मेरे अलग धर्म से होने का मुझे एहसास नहीं कराया.न ही अपने धर्म को मुझ प् थोपने की कभी कोशिश की.वो जितना अपने धर्म को मानते हैं,वही सम्मान,वो मेरे धर्म को भी देते हैं.यही हमारे बीच एक बेहतरीन एक मजबूत रिश्ते की बुनियाद रही है.

इसी बात ने अच्छे पति और पिता के साथ-साथ,उन्हें एक बेहतरीन इन्सान बनाया है.शायद इसलिए सेलिब्रिटी होने के बाद भी उनपर किसी तरह का कोई स्टारडम हावी नहीं हो पाया.आज भी उनके वही पुराने दोस्त हैं,वही छोटे-छोटे शौक हैं.वही सिंपल सी उनकी लाइफ है.नवाज़ आज भी वही नवाज़ हैं.रही बात,सीडी आर से जुडी इस नई कंट्रोवर्सी की तो,सच्चाई जल्द सबके सामने आ जाएगी,बस मैं यहाँ इतना ही कहूंगी कि नवाज़ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठे हैं.सेलिब्रिटी होने के कारण,उन्हें सॉफ्ट टारगेट बनाया गया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीपिंग मून से बातचीत में इससे पहले बताया था, 'मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरे पत्‍नी के साथ अच्‍छे संबंध हैं, तो मुझे जासूसी कराने की जरूरत नहीं है. देख‍िए पत्‍नी मेरे साथ घूमकर आ रही है. सब झूठ है.' वहीं पत्‍नी अंजली उर्फ आलिया सिद्दीकी ने भी कहा, ' मुझे पति पर भरोसा है पुलिस पर नहीं. मुझे कोई समन नहीं भेजा गया.'

ठाणे पुलिस के तफ्तीश में सामने आया है की नवाज़ को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखा था. इतना ही नवाज़ ने अपने वकील के ज़रिये पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे. आरोप है कि, उनके इस काम में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी मदद कर रहे थे अब ठाणे क्राइम के अधिकारी नवाज़, उनकी पत्नी आलिया और वकील से पूछताछ करना चाहते हैं. लेकिन तीन बार समन भेजने के बाद भी नवाज़ नहीं आए है.

https://www.instagram.com/p/BgIxZPOn7lR/?utm_source=ig_embed

 

इस मामले की तफ्तीश कर रहे अधिकारी ने कहा कि वो नवाज़ से ये पूछताछ करना चाहते कि आखिर उन्होंने क्यों निकलवाया था. इतना ही नहीं आखिर ऐसी क्या बात थी कि नवाज़ को अपनी बीवी के पीछे जासूस लगाया था. ये खुलासा मामले में गिरफ्तार महिला जासूस रजनी पंडित ने किया है. रजनी ने पूछताछ में बताया है कि, नवाज़ ने अपने वकील रिज़वान सिद्दीकी के ज़रिये ये सब करा रहे थे. पत्नी आलिया उर्फ़ अंजलि सिद्दीकी के फ़ोन को स्नूप किया जा रहा था साथ ही वो इस बात पर नज़र रख रहे थे की वो कब किस्से बातें करती हैं.

ठाणे सीडीआर मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले में वकील रिजवान अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और आलिया सिद्दीकी को ठाणे क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए बुलाया है. पुलिस के मुताबिक, अब तक 3 बार नवाज़ुद्दीन सिद्दकी को जांच के लिए बुलाया लेकिन वो एक बार भी जांच के लिए नहीं आए हैं. अगर अगली बार वो नहीं आएंगे तो पुलिस उन्हें खुद लेकर आएगी.

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘ठाकरे’ में अपनी भूमिका के लिए इन दिनों तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में उन्होंने बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और पौत्र आदित्य ठाकरे से मुलाकात भी की.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive