चेन्नई एक्सप्रेस फेम चिन्मयी श्रीपदा श्रीपदा बेहद गुस्से में हैं. उनके गुस्से की वजह है उनके साथ हुआ एक हादसा. चिन्मयी एक इवेंट में परफॉर्म कर रहीं थी तभी वो छेड़छाड़ का शिकार हो गयीं. भीड़ में मुजूद एक शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और भीड़ में ही कहीं गायब हो गया. इस पूरी घटना की जानकारी चिन्मयी ने खुद अपने ट्विटर के जरिए दी है.
चिन्मयी श्रीपदा ने लिखा है कि , मेरे साथ कल एक इवेंट पर बेहद शर्मनाक घटना हुई. एक इवेंट में भीड़ में मौजूद एक शख्स ने मुझे गलत तरीके से छुआ. मैंने इस घटना के बारे में जब सोशल मीडिया पर ज़िक्र किया तो पता चला मैं अकेली नहीं हूँ. ऐसी घटनाएं रोज़ हो रही है, न जाने अब तक कितने महिलाएं, बच्चे और पुरुष इस तरह की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आता है को वो खामोश क्यों हैं. लेकिन मैं खामोश रहकर ऐसे लोगों कि हिम्मत बढ़ाना नहीं चाहती जो महिलाओं - लड़कियों को कमज़ोर समझकर उनके साथ खेलने कि कोशिश करते हैं .
https://twitter.com/Chinmayi/status/973102835939201024
श्रीपदा कहती हैं कि, ऐसे लोग भीड़ में छुपकर रहते हैं और छेड़छाड़ की सबसे कॉमन जगह घर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पूजा-अर्चना की जगह होती है. कई बार लड़के-लड़कियां इस बारे बोलना चाहते हैं लेकीन वो अपने घर पर बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. उनकी बातों पर खुद परिवार वाले भी भरोसा नहीं करते हैं. जो बिलकुल गलत है. अगर परिवार वाले और दोस्त लड़कियों कि बात सुनें और समझें तो भीड़ में मौजूद गन्दी सोंच वालों को मौका नहीं मिलता.
चिन्मयी श्रीपदा कहती हैं कि पुलिस वालों के पास जाकर शिकायत करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं होता. क्यूंकि ऐसे लोगों कि पहचान नहीं होती है. कई बार तो लोग ऐसी घटनाओं का शिकार हुए लोगों को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा कर मामला ख़त्म कर देते हैं.