आदित्य नारायण का नया 'कार' नामा के बाद भले ही 10,000 रुपए हर्जाना भरने के बाद ज़मानत लेकर आ गए हैं. लेकिन उनके लिए बुरी खबर है. उन्होंने जिस ऑटो को टक्कर मारी थी उसके ड्राइवर की हालत बिगड़ गयी है. और अगर ऐसे में उसे कुछ होता है तो आदित्य की मुश्किलें बढ़नी तय है. 64 साल के ऑटो ड्राइवर राजकुमार पालेकर का इलाज कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा है.
उनके रिश्तेदारों ने बताया की उनके सिर में काफ चोटें आईं है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई. मुंबई पुलिस भी राजकुमार पालेकर का बयान नहीं ले पायी है. एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें ऐसे में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो ज़ाहिर तौर आईपीसी की धाराएं भी बदल जायेगी और फिर पुलिस उसके हिसाब से ही कार्यवाही करेगी. फिलहाल आदित्य को 10,000 रुपए हर्जाना भरने के बाद ज़मानत दे दी गयी है. और उन्हें बता दिया गया है कि जब कभी उन्हें पुलिस तफ्तीश के लिए बुलाएगी उन्हें हाज़िर होना पड़ेगा.
कल शाम आदित्य नारायण ने अपनी मर्सिडीज़ कार से लोखंडवाला में इंद्रलोक बिल्डिंग के सामने एक ऑटो को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर और उसमे सवार महिला घायल हो गयीं थी. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार किया था.