By  
on  

CDR मामले मे अगला नंबर नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी का, वक़ील को घर से उठा ले गई पुलिस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीडीआर मामले में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी को ठाणे क्राइम ब्राँच ने गिरफ्तार कर लिया है। रिज़वान सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होनें नवाजुद्दीन के कहने पर उनका पत्नी आलिया का सीडीआर निकाला था। रिज़वान ने ये सीडीआर आरोपी डिटेक्टिव प्रशांत पालेकर के जरिए निकलवाए थे।

rizwan

(फोटो में नवाज़ के वकील रिजवान)

ठाणे पुलिस के मुताबिक, रिज़वान के खिलाफ उनके पास पुख़्ता सबूत हैं और उनकी गिरफ़्तारी उसी आधार पर की गई है। आज उनकी गिरफ़्तारी कई घंटे की पूछताछ के बाद की गई है। ठाणे क्राइम ब्राँच नें रिज़वान से उनके घर पर ही घंटों पूछताछ की थी।

[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/03/c1473c57-9647-427f-8260-88a99a4a752a.mp4"][/video]

सूत्र बताते हैं कि, कई बार पुलिस ने एक्टर नवाज़ उनकी पत्नी आलिया और वक़ील रिज़वान सिद्दीक़ी को पूछताछ के लिए समन देकर बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए।

[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/03/WhatsApp-Video-2018-03-16-at-10.59.49-PM.mp4"][/video]

अब नवाज़ के वक़ील की गिरफ़्तारी के नवाज़उद्दीन पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटकने लगी है। ठाणे क्राइम ब्रांच अधिकारियों की मानें तो रिज़वान नें ख़ुलासा किया है कि उन्होंने जो कुछ भी किया नवाज़ के कहने पर किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीपिंग मून से बातचीत में इससे पहले बताया था, ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरे पत्‍नी के साथ अच्‍छे संबंध हैं, तो मुझे जासूसी कराने की जरूरत नहीं है. देख‍िए पत्‍नी मेरे साथ घूमकर आ रही है. सब झूठ है.’ वहीं पत्‍नी अंजली उर्फ आलिया सिद्दीकी ने भी कहा, ‘ मुझे पति पर भरोसा है पुलिस पर नहीं. मुझे कोई समन नहीं भेजा गया.’

[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/03/WhatsApp-Video-2018-03-16-at-10.59.50-PM.mp4"][/video]

ठाणे पुलिस के तफ्तीश में सामने आया था कि नवाज़ को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखा था. इतना ही नवाज़ ने अपने वकील के ज़रिये पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे. आरोप है कि, उनके इस काम में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी मदद कर रहे थे अब ठाणे क्राइम के अधिकारी नवाज़, उनकी पत्नी आलिया और वकील से पूछताछ करना चाहते हैं. लेकिन तीन बार समन भेजने के बाद भी नवाज़ नहीं आए है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive