नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीडीआर मामले में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी को ठाणे क्राइम ब्राँच ने गिरफ्तार कर लिया था। रिज़वान सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होनें नवाजुद्दीन के कहने पर उनका पत्नी आलिया का सीडीआर निकाला था। अब रिजवान सिद्दीकी ने अपने वकील रिजवान मर्चंट के जरिए अपनी बात रखी है और कहा है,नवाज़ को बचाने में जुटे है राजनितिक लोग, पत्नी उनकी जासूसी उन्होंने कराई तो ‘मैं दोषी कैसे’ हूं.पत्नी को तलाक़ देने के लिए सब कर रहे थे नवाज़, एक फ़िल्म को बचाने के लिए उन्हें बचाया जा रहा है.
रिज़वान मर्चेंट, रिज़वान सिद्दीकी के वकील ने कहा है,'ग़लत फसाने का मामला है.लीगल फर्टेर्निटी के एक शख्स को फंसाया गया है. पुलिस ने पहले रिज़वान सिद्दीकी को बताया कि आपको गवाह बनाएंगे और फिर आरोपी बना कर गिरफ्तार कर लिया. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को बचाने के लिए रिज़वान सिद्दीकी को बली का बकरा बनाया गया है.
जाँच अधिकारी ने कोर्ट में ग़लत बयानी की है. 41A के तहत नोटिस नही दी गयी है. 23 मार्च तक पुलिस कस्टडी गैरकानूनी है हम इसे कोर्ट में चैलेंज करेंगे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इस मामले का हीरो है उसे बचाने के लिए ठाणे पुलिस के कुछ अधिकारी काम कर रहे हैं.हम मजिस्ट्रेट के आर्डर से खुश नही हैं.उसे हाइकोर्ट में चैलेंज करेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी बीवी पर नज़र रखवाने के लिए कॉल डेटा रिकॉर्ड निकलवाता था. ये सब जानते हैं और अब जब वो फंस रहा है तो उसने रिज़वान सिद्दीकी को फंसा दिया.
कौन है वो जो रिज़वान सिद्दीकी को फंसा रहा है सब जानते हैं. रिज़वान सिद्दीकी का नवाज़ की बीवी के सीडीआर से क्या लेना देना. नवाज़ ने रिज़वान को बीवी पर नज़र रखने के लिए मदद मांगी.रिज़वान ने नवाज़ को एक डिटेक्टिव से मिला दिया.अब वो डिटेक्टिव सीडीआर निकाल कर दे रहा है इसमें रिज़वान का क्या लेना-देना.