By  
on  

तेलुगु एक्‍ट्रेस ने वकील र‍िजवान सिद्दीकी पर लगाए आरोप, कहा- 'मेरी जासूसी करता था'

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा उनकी पत्नी के सीडीआर निकालने के मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने उनके वकील रिज़वान सिद्दिकी को गिरफ्तार कर लिया गया था. ताजा खबर के मुता‍बिक तेलुगू एक्‍ट्रेस आकृति नागपाल ने ठाणे पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है. उनका आरोप है कि वकील रिजवान उनकी भी जासूसी करता था.

ठाणे क्राइम ब्रांच की टीम ने रिज़वान सिद्दिकी के दफ्तर पर छापा मारते हुए सर्च ऑपरेशन कर मामले से जुड़े सभी एविडेंसस को जब्‍त किए हैं, ताकि टेक्निकल एविडेंस के साथ टेंपरिंग न कि जा सके. ठाणे क्राइम ब्रांच के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने ही नवाज के कहने पर उनकी पत्नी के सीडीआर निकलवाए थे. ठाणे सीडीआर मामले में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी की जासूसी कराने के आरोप में गिरफ्तार वकील रिज़वान से जुडी कई जानकारियां सामने आ रहीं. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस अधिकारियों की मानें तो, रिज़वान के लैपटॉप से कई अहम् जानकारियां मिली हैं. सूत्र बताते हैं रिज़वान ने एक एक्टर से जुडी जानकारी जुटाने के लिए भी कुछ जासूसों की मदद ली थी. रिज़वान के लैपटॉप की जांच से पता चला है कि, जासूस से एक्टर के ईमेल तक को हैक करने के लिए भी मदद ली गयी है. पुलिस इससे जुडी और जानकारी जूता रही है.

सूत्रों की मानें तो, रिज़वान एक बड़ी एक्ट्रेस के वकील रह चुके हैं और वो उस एक्ट्रेस और एक बड़े सितारे के प्रेम प्रसंग के मामले को देख रहे थे. इस बीच एक्ट्रेस की तरफ से रिज़वान ने कई ऐसी तस्वीरें और ईमेल भी जारी किये थे. पुलिस को शक है की ये सारे सबूत रिज़वान ने गलत तरीके से जुटाए थे. रिज़वान और जासूस के बीच कई चैट भी सामने आये हैं जिसे देखकर ये पता चलता है की वो उस एक्टर की साड़ी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए कह रहे थे. इतना ही नहीं रिज़वान के लैपटॉप में उस एक्टर की कुछ तस्वीरें और मोबाइल से जुडी कई जानकारियां भी मिली हैं.

अगर सूत्रों की मानें, अगर इस मामले में कुछ और सबूत मिलता है तो जल्द ही पुलिस उस अभिनेत्री से भी पूछताछ कर सकती है जिसका मामला रिज़वान देख रहे थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive