By  
on  

टाइगर श्रॉफ की मां आएशा ने करवाई थी साहिल खान की CDR जांच, ठाणे पुलिस ने की समन भेजने की तैयारी

पिछले दिनों खबर मिली थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीडीआर मामले में उनके वकील रिज़वान सिद्दीकी को ठाणे क्राइम ब्राँच ने गिरफ्तार कर लिया है. रिज़वान सिद्दीकी पर आरोप था कि उन्होनें नवाजुद्दीन के कहने पर उनका पत्नी आलिया का सीडीआर निकाला था. रिज़वान ने ये सीडीआर आरोपी डिटेक्टिव प्रशांत पालेकर के जरिए निकलवाए थे.

वहीं इस मामले से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि जैकी श्रॉफ की पत्नी आएशा श्रॉफ ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड साहिल खान का भी सीडीआर रिजवान सिद्दीकी के जरिये निकलवाया था. यह कहना गलत नहीं होगा कि टाइगर श्रॉफ की मां अपने कथित बॉयफ्रेंड की जासूसी करवा रही थीं.

इस मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने जैकी श्रॉफ की पत्नी आएशा को समन भेजने की तैयारी कर ली है, जहां उनसे इस मामले से जुडी तहकीकात की जाएगी. आएशा से इस मामले में ठाणे पुलिस पूछताछ करेगी, जिसके बाद ही यह पूरा मामला साफ़ हो पाएगा.

ठाणे पुलिस के मुताबिक रिज़वान के खिलाफ उनके पास पुख़्ता सबूत हैं और उनकी गिरफ़्तारी उसी आधार पर की गई है. सूत्र बताते हैं कि, कई बार पुलिस ने एक्टर नवाज़ उनकी पत्नी आलिया और वक़ील रिज़वान सिद्दीक़ी को पूछताछ के लिए समन देकर बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए.

अब नवाज़ के वक़ील की गिरफ़्तारी के नवाज़उद्दीन पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटकने लगी है. ठाणे क्राइम ब्रांच अधिकारियों की मानें तो रिज़वान नें ख़ुलासा किया है कि उन्होंने जो कुछ भी किया नवाज़ के कहने पर किया था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीपिंग मून से बातचीत में इससे पहले बताया था, ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरे पत्‍नी के साथ अच्‍छे संबंध हैं, तो मुझे जासूसी कराने की जरूरत नहीं है. देख‍िए पत्‍नी मेरे साथ घूमकर आ रही है. सब झूठ है.’ वहीं पत्‍नी अंजली उर्फ आलिया सिद्दीकी ने भी कहा, ‘ मुझे पति पर भरोसा है पुलिस पर नहीं. मुझे कोई समन नहीं भेजा गया.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive