By  
on  

सैफ के जीजा का हुआ चालान, बिना हेलमेट के चला रहे थे बाइक, फोटो आई सामने

बॉल‍ीवुड एक्‍टर कुणाल खेमू का चालान कट गया है. उन पर कानून तोड़ने के जुर्म में 500 रुपये का जुर्माना लगा है. ऐसा उस फोटो के सामने आने के बाद हुआ ज‍िसमें कुणाल ब‍िना हेल्‍मेट के बाइक चलाते दिख रहे हैं.

दरअसल, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने के जुर्म में मुंबई ट्र‍ैफिक पुलिस ने कुणाल खेमू को 500 रुपये का ई-चालान भेज दिया है. यह चालान मिलते ही कुणाल को अपनी गलती का एहसास भी हो गया और उन्‍होंने तुरंत सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली.

https://twitter.com/kunalkemmu/status/976333403833303041

दरअसल, अनिल कश्‍‍‍‍यप नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्व‍िटर पर मुंबई पुलिस को कुणाल की कुछ तस्‍वीरों के साथ टैग किया था. इन तस्‍वीरों में कुणाल खेमू बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आ रहे थे.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/976344432332034048

इस यूजर ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि कुणाल खेमू चालान के हकदार हैं. पुलिस ने भी रिएक्‍ट करने में देरी नहीं लगाई और तुरंत कुणाल को 500 रुपये का ई-चालान भेज दिया.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/976348405449592832

ऐसा पहली बार नहीं है जब ऐसे किसी एक्‍टर का चालान काटा गया है. हाल ही में वरुण धवन का भी चालान काटा गया था. दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक्टर वरुण धवन एक फैन के साथ तस्वीर निकलते दिखाई दे रहे हैं. एक्टर के इस दरियादिली से फैन भी बेहद खुश नजर आ रहा है. लेकिन इन सबके बीच वरुण ये भूल गए कि वो सरासर नियम की अनदेखी कर रहे हैं. वरुण बीच सड़क पर अपनी कार की खिड़की से बहार निकलकर सेल्फी निकल रहे थे. इस बीच फैन भी चलते हुए ऑटो से बहार निकली हुई दिखाई दे रही हैं. ज़ाहिर है एक सेल्फी की खातिर दोनों अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे थे. एक जिम्मेदार एक्टर होने के नाते वरुण को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

https://twitter.com/MumbaiPolice/status/933570850292461568

इस पूरे मामले पर वरुण ने ट्वीट करके माफी मांगी है. वरुण ने ल‍िखा, ‘हमारी गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी हुई थी, मैं अपने फैन्‍स के सेंटीमेंट्स को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था, मैं आगे से ध्‍यान रखूंगा. मैं सुरक्षा का पूरा ख्‍याल रखूंगा.’

https://twitter.com/Varun_dvn/status/933585803716038656

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive