By  
on  

CDR केस में अब सामने आए साहिल खान, कहा 'आएशा श्रॉफ कराती थी उनकी जासूसी'

भले ही एक्टर नवाज के वकील और सेलिब्रिटी लॉयर रिजवान सिद्दीकी बाहर आ गए हैं. लेकिन ये मामला फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले ठाणे पुलिस ने इस मामले एक्टर में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी लिया था. आएशा श्रॉफ पर आरोप था की उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर साहिल खान की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई थी और उसे वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपी थी. अब इस मामले में पहली बार खुद साहिल खान सामने आए और एक वीड‍ियो के जरिए कई खुलासे किये हैं.

साहिल खान ने भी माना है कि आयशा इतना कुछ कर रही थीं की उसके बारे में वो फिलहाल कुछ बोलना नहीं चाहते. लेकिन पुलिस के सामने वो अपना पूरा बयान देंगे. साहिल को यकीन नहीं हो रहा है की आएशा श्रॉफ ऐसा कर रहीं थीं. उनकी मानें अगर आएशा ने ऐसा किया है तो ये आपराध‍ि‍क मामला है और पुलिस को उनके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए.

ठाणे क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि, अभिनेता जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक्टर साहिल खान की सीडीआर गैर कानूनी तरीके से निकलवाई और इसे आरोपी वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपी थी. पुलिस को ये जानकारी वकील रिजवान सिद्दीकी के फोन से मिली थी.

अब नवाज़ के वक़ील की गिरफ़्तारी के नवाज़उद्दीन पर भी गिरफ़्तारी की तलवार लटकने लगी है. ठाणे क्राइम ब्रांच अधिकारियों की मानें तो रिज़वान नें ख़ुलासा किया है कि उन्होंने जो कुछ भी किया नवाज़ के कहने पर किया था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पीपिंग मून से बातचीत में इससे पहले बताया था, ‘मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मेरे पत्‍नी के साथ अच्‍छे संबंध हैं, तो मुझे जासूसी कराने की जरूरत नहीं है. देख‍िए पत्‍नी मेरे साथ घूमकर आ रही है. सब झूठ है.’ वहीं पत्‍नी अंजली उर्फ आलिया सिद्दीकी ने भी कहा, ‘ मुझे पति पर भरोसा है पुलिस पर नहीं. मुझे कोई समन नहीं भेजा गया.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive