By  
on  

‘गुंडे’ में रणवीर और अर्जुन कपूर को देना होगा क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब

इसको कहते हैं खाया पिया कुछ नहीं और ग्‍लास तोड़ा बारह आना. फिल्म 'गुंडे' चार साल पहले आयी और चली भी गयी लेकिन इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अब मुश्किल में फंस गए हैं. उनकी मुश्किल ये है की उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब देना होगा. पुलिस उनसे जानना चाहती है की आखिर उन्होंने फिल्म में चोरी की बाइक का इस्तेमाल क्यों किया? जल्द ही मुंबई क्राइम ब्रांच दोनों एक्टर के अलावा फिल्म के प्रोडूसर को भी पूछताछ के लिए समन भेजेगी.

दरअसल फिल्म 'गुंडे' पूरी फिल्म में कई बार दोनों एक्टर एक बाइक का इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं. जो बाइक वो इस्तेमाल कर रहे हैं वो चोरी का है और उसे मॉडर्न लुक देने वाले चोर से दोनों एक्टर ने सेट पर कई बार मुलाक़ात भी की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल में इस चोर के सरगना को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो चोरी की गाड़ी को मोडिफाई करके फिल्मों की शूटिंग के लिए देते थे.

पकडे गए आरोपी का नाम आरीफ खान, आसिफ खान, साहिल गांजा और मिलिंद सावंत हैं. ये सभी शहर के नामी बाइक चोर हैं. जिनका काम शहर में है प्रोफ़ाइल बाइक्स को चोरी करना या फिर लूट लेना था. बाद में इन्ही बाइक को मोडिफाई कर वो फिल्मो की शूटिंग के लिया दिया करते थे. अब तक की जांच में सामने आया है की इन लोगों ने फिल्म गुंडे से लेकर गोलमाल तक जैसी फिल्मों में चोरी की बाइक की सप्लाई की है. इस शातिर गिरोह ने महज़ एक साल में से मुंबई और आसपास के विभिन्न इलाकों से करीब 100 बाइक चोरी कर उसे मॉडिफाई किया था.

पूछताछ में आसिफ ने खुलासा किया है कि, उसने अर्जुन कपूर की फिल्म ‘गुंडे’ में भी एक बाइक मॉडिफाई करके शूटिंग के लिए दी थी. पुलिस को इस गिरोह के पास से अभी तक 50 बाइक मिली हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive