मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता परविश वर्मा पर जानलेवा हमला किया गया है। अज्ञात हमलावरों ने परविश को गोली मार दी है। घायल परविश को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहांं पर उनकी हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पंजाब पुलिस की माने तो ‘गाल नहीं कडनी' के गायक परविश वर्मा को उस समय गोली मार दी गई। जब वो घर लौट रहे थे।
घटना के बाद एक व्यक्ति का फेसबुक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। दिलप्रीत सिंह नाम के इस व्यक्ति ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि परमीश पर उसने गोली लगाई है। दिलप्रीत ने अपनी पोस्ट में परमीश को चुनौती दी है कि जहां मिलना है मिल लेना सामने से। इस बार तो बच गया लेकिन अगली बार नहीं बचेगा। हालांकि, कहा जा रहा है कि परमीश का किसी से ऐसा कोई विवाद नहीं था।
Gangster claims responsibilty on facebook that he shot parmish verma . @capt_amarinder this is complete failure of law and order ! pic.twitter.com/7uVzR5jDKN
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) April 14, 2018
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने बताया की परविश कल रात घर लौट रहे थे। मोहाली के सेक्टर 91 के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। गोली परविश के पैर में लगने से वो जख्मी हो गए है। हमलावरों ने परविश पर हमला क्यूंं किया है वो अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है।
मोहाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। परमीश ने 2015 में फिल्म 'ठोकदा रहा' को डायरेक्ट किया था. उन्होंने ‘ले चक मैं आ गया’ गाने के साथ सिंगिंग डेब्यू किया और यह गाना सुपरहिट रहा. साल 2011 में फिल्म पंजाब बोलदा से डेब्यू करने वाले परमीश आज काफी मशहूर एक्टर और सिंगर हैं. अब उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है. वहीं परमीश की फिल्म 'रॉकी मेंटल' को यूट्यूब पर अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है