आख़िरकार कई दिनों की आँख मिचौली के बाद ऐक्ट्रेस किम शर्मा को मुंबई पुलिस के सामने हाज़िर होना पड़ा। पुलिस ने किम से क़रीब तीन घंटे की पूछताछ की है। किम और उनके पति आसिफ़ पुंजानी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
किम को पूछताछ के लिए पुलिस ने कई बार समन भेजा था लेकिन वो सामने नहीं आ रही थी। जिसके बाद पुलिस थोड़ी सख़्ती दिखाते हुए जल्द से जल्द हाज़िर होने को था। किम शर्मा आज शाम क़रीब 4 बजे खार पुलिस थाने पहुँची थी। जिसके बाद शाम 7 बजे तक उनसे पुलिस ने सवाल जवाब किया। पुलिस ने ये कहकर जाने की अनुमति दी कि जब उन्हें दोबारा बुलाया जाए वो फ़ौरन हाज़िर होना पड़ेगा। किम पर आरोप है कि, उन्होंने एक एनआरआई बिज़नेस मैन के साथ धोखाघडी किया है। और उनकी करोड़ों कि रेंज रोवर कार पर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद एनआरआई की शिकायत पर पुलिस एक्ट्रेस किम शर्मा को ढूंढ रही थी। लेकिन वो सामने आने को तैयार नहीं थी।
गाड़ी क़ब्ज़ाने का था आरोप
एनआरआई बिज़नेस दिलीप पारवानी ने खार पुलिस थाने जो मामला दर्ज करवाया है उसके मुताबिक दिलीप पारवानी का विदेश में बिज़नेस है। वो ज्यादा करके विदेश में ही रहते है। कभी कभार उनका मुंबई में आना जाना रहता है। दिलीप ने कुछ सालों पहले मुंबई में करोड़ों रूपए के रेंज रोवर कार खरीदी थी। जब वो विदेश जाते थे तो अपनी कार अपने एक दोस्त को दे जाते थे। लेकिन उनके दोस्त ने उन्हें ये कहकर कार रखने से मना कर दिया था कि उनके यहाँ पर कार पार्क करने कि जगह नहीं है। इसलिए वो उनकी कार नहीं रख सकते थे। उसके बाद बिज़नेस मैन दिलीप कि दोस्ती अली पंजवानी और उनकी पत्नी अभिनेत्री किम शर्मा से हुई। दिलीप ने अली को अपनी कार के बारे में बताया तो अली ने कहा कि वो चिंता न करे उनके बिल्डिंग के पार्किंग में गाडी पार्क करने कि जगह है। वो वहां पर उसे पार्क करा सकते है। कुछ दिन बाद अभिनेत्री के पति अली ने दिलीप से कहा कि वो गाडी में किसी तरह कि खराबी न हो इसलिए वो गाडी कि चाभी किम को दे दे। अली की बात मानकर दिलीप ने किन को गाडी कि चाभी दे दी।
किन शर्मा दिलीप की गाडी का इस्तेमाल करती थी। जब दिलीप मुंबई आते तो अपनी अभिनेत्री किम शर्मा से अपनी गाडी की मांग करते थे। किन शर्मा हर बार कोई न कोई बहाना बताकर दिलीप को गाडी देने से मना कर देती थी। कई साल बीत जाने के बाद जब अभिनेत्री ने उन्हें गाडी नहीं दी तो बिज़नेस मैन ने अभिनेत्री और उनके पति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।