By  
on  

क्या देश छोड़कर भाग चुकी है अभिनेत्री मारिया सुसाइराज?

नीरज ग्रोवर हत्याकांड में तीन साल जेल की रोटी तोड़ चुकी मारिया सुसाइराज एक बार फिर पुलिस की राडार पर है। इस बार उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने गिरोह के साथ मिलकर बिल्डर और बिज़नेस मैन के साथ ठगी की है। इस मामले में ठाणे पुलिस की एक्सटॉरशन सेल ने मारिया के गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन मारिया सुसाइराज पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

पुलिस को शक है मारिया सुसाइराज देश छोड़कर भाग गयी है। अब ठाणे पुलिस जल्द ही मारिया सुसाइराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने जा रही है। ठाणे पुलिस के सूत्रों की माने तो पुलिस मारिया की तलाश में मुंबई सहित कई अन्य जगहों पर छापे मारी भी की है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने कई प्रोडूसर के घर पर छापे मारी भी की है.जब पुलिस से उस प्रोडूसर के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने उसका नाम जाहिर नहीं किया है.

बता दे ये वही मारिया सुसाइराज है जिन्होंने नीरज ग्रोवर हत्याकांड में अपने बॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू के साथ मिलकर सबूतों को नष्ट किया था. इसके बाद मारिया को सबुत नष्ट करने के जुर्म में तीन साल तक जेल की हवा खानी पड़ी थी. जेल में ही मारिया सुसाइराज की दोस्ती पारोमिता नामक एक लड़की से हुई थीमारिया के जेल से छूटने के बाद पारोमिता भी कुछ महीने बाद जेल से बाहर आ गयी. जेल से बाहर आने के बाद पारोमिता ने मारिया से संपर्क किया. उसके बाद दोनों ने एक गिरोह बनायीं और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे धोखाघड़ी करने लगी थी. ढ़ाकाघड़ी के मामले में मारिया का दो बार नाम आ चुका है.

अब तीसरी बार एक बिल्डर ने ठाणे पुलिस के एक्सटॉरशन सेल को मारिया और उसके गिरोह के ऊपर आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया है कि अभिनेत्री मारिया सुसाइराज ने उन्हें 30 करोड़ रूपए लोन दिलाने कि बात कही थी. लेकिन मारिया और उनके साथी तीन करोड़ रूपए गबन कर लिए है. बिल्डर ने कहा कि मारिया से अपने बकाये राशि के बारे में पूछता था तो मेरे पास फर्जी पुलिस वाले को भेजकर मुझे दूसरे मामले में फंसने कि धमकी देती थी

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive