By  
on  

'बेबी डॉल' फेम कन‍िका कपूर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों बांद्रा के गलियों में ‘बेबी डॉल मैं सोने की’ गाना बजाते घूम रही है. लोगों से पूछ रही है की क्या कोई इस सिंगर का सही पता जानता है. पुलिस ‘बेबी डॉल’ की सिंगर को इस लिए नहीं तलाश रही की उन्हें उनसे गाना गवाना है. बल्कि ‘रागिनी एमएमएस 2’ के सुपर हिट गाने ‘बेबी डॉल’ की सिंगर कनिका कपूर की तलाश उन्हें चीटिंग के एक मामले में है. सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस अलीगढ़ पुलिस ने बन्नादेवी थाने में दर्ज किया है. उनके अलावा उनके मैनेजर और एजेंट को भी आरोपी बताया गया है.

कनिका पर आरोप है क‍ि उन्होंने नोएडा स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म से एक कार्यक्रम के लिए पैसे लिए थे, लेकिन कनिका कपूर तय कार्यक्रम में नहीं आईं और उन्होंने इसके पैसे भी वापस करने से इनकार कर दिया है.

अलीगढ पुलिस के मुताबिक, इस FIR में कनिका और उनकी मैनेजर श्रुति और मुंबई स्थित ईवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर संतोष मिजगर के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वास का आपराधिक उल्लंघन), और 507 (आपराधिक धमकी) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वाले नोएडा स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म के अधिकारी मनोज शर्मा का कहना है कि उनके फर्म ने करीब 24 लाख रुपये से ज्यादा की रकम कनिका कपूर और उनकी टीम को दिये थे. 22 जनवरी 2018 को अलीगढ़ में एक एग्जिबिशन में कनिका कपूर का कार्यक्रम होना तय हुआ था. लेकिन न तो कनिका ने परफॉर्म किया और न ही उनके पैसे लौटाए.

अब अलीगढ पुलिस ने कई बार कनिका को समन किया लेकिन वो हाज़िर नहीं हुई है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उनसे पूछताछ के लिए मुंबई में यहाँ वहां घूम रही है. इसके इलावा पुलिस ने मुंबई पुलिस से भी कनिका को ढूंढ़ने के लिए मदद मांगी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive