By  
on  

EXCLUSIVE: सीडीआर मामले में एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स के नाम हैं

एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) केस में ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रान्च में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. ठाणे पुलिस ने उदिता से अपने पति मोहित सूरी का कॉल रिकॉर्ड करवाने के सिलसिले में चार घंटे पूछताछ की. उदिता से हुई पूछताछ में कई खुलासे सामने आये हैं. सूत्रों की मानें तो वकील रिज़वान ने ही उनको मोहित की जासूसी के लिए उकसाया था. इतना ही नहीं रिज़वान के दफ्तर में वो किसी जासूस से मिला था जिसने उन्हें मोहित से जुडी कई जानकरियां उन्हें दी थी.

उदिता ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया है कि मोहित सूरी के कॉल रिकॉर्ड्स वकील रिजवान सिद्दीकी ने उदिता को मुहैया करवाए हैं. इतना ही नहीं मोहित के इलावा कई और सेलेब्रिटी भी उस जासूस के सम्‍पर्क में थे जो सबको सीडीआर मुहैय्या करता था. उनमे से एक बड़ा ऐक्टर भी है जिसने अपने साथी की पूरी जानकारी निकलवाई थी.

जांच अधिकारी सीनियर इंस्पेक्टर नीतिन ठाकरे ने कहा, उन्होंने (उदिता) अपने बयान में कहा है कि सिद्दीकी उन्हें उनके (मोहित) CDR मुहैया कराता था और उनके पति के खिलाफ मजबूत केस बनाने के लिए उसने उन्हें (उदिता) CDR की कॉपी दी थी.

इस पूरे मामले के मुख्या तफ्तीशकर्ता डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस (क्राइम) अभिषेक त्रिमुखे की मानें तो इस मामले में अभी कई और नाम सामने आना बाकी है. ये वही लोग हैं जिन्होंने रिज़वान की मदद से गैर कानूनी तरीके से सीडीआर निकलवाया था. इस मामले में करीब दर्जन बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के इलावा उनके रिश्तेदार और जानने वालों के नाम हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive