Bigg Boss 10 के उपविजेता मनु पंजाबी के बैंक अकाउंट को हैक कर उनके खाते से 90,000 रुपये उड़ा दिए गए हैं। मनु को शक है किसी ने उनके खाते से जुडी जानकारी निकाली और बीस मिनट के अंदर ही उसने उनके खाते से इतनी बड़ी राशि निकल ली है है. इस घटना मनु पंजाबी सन्न है और उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज करा दी है। फिलहाल गोरेगांव पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मुताबिक एक्टर ने 1 मई को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने शिकायत में बताया है कि, 30 अप्रैल कि रात मनु अपने घर पर ही थे कि करीब 11 बजकर 57 मिनट पर अचनाक उन्हीं पैसे निकलने के मेसेज आने लगे। सबसे पहले उन्हें मेसेज आया कि उनके खाते से 40000 निकले गए थे। फिर 10-10 कर सारे पासी निकलने लगे। जब भागकर उन्होंने अपने वॉलेट में अपना एटीएम चेक किया तो वो वहीँ था. इससे पहले कि उनकी बात कॉल सेंटर में हो पाती मनु के खाते से करीब 90,000 रुपये उड़ा दिए गए थे।
अब तक की तफ्तीश में सामने आया है की मनु के खाते को हैक नहीं किया गया है। बल्कि इसके लिए सही पासवर्ड का इस्तेमाल हुआ है। यानी जिसने भी पैसे निकाले हैं उसने पहले कार्ड की क्लोनिंग की फिर पैसे निकले हैं।