नेपाली अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या मामले में आज पूरे छह साल बाद फैसला आएगा। मुंबई सत्र न्यालय आज मामले में आरोपी अमित जायसवाल और प्रिती सुरीन पर अपना फैसला सुनाएगी। नेपाली अभिनेत्री मीनाक्षी थापा की हत्या अमित जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिती सुरीन पर करने का आरोप है। मीनाक्षी की हत्या में अमित की अहम् भूमिका थी जिसने खुद को एक रईस बिज़नेसमैन बताकर पहले उसे अपने जाल में फंसा बाद में उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में मुख्या आरोपी अमित और उसकी गर्लफ्रेंड ने मिनाक्षी को साल 2012 में कथित तौर पर फिल्मों में काम का मौका दिलाने का झांसा देकर मुंबई से गोरखपुर लेकर गया था। लेकिन बाद में अमित ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मीनाक्षी का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले उसके घरवालों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन नेपाली अभिनेत्री की मां महज 60,000 रुपयों का ही इंतजाम कर सकी थीं।
जिसके बाद अमित ने प्रीती के साथ मिलकर मीनाक्षी की गाला काटकर हत्या कर दी थी। और बाद में दोनों ने एक्ट्रेस की लाश के एक हिस्से को एक बंद पड़े शौचालय में दफन कर दिया था, जबकि उसके सिर को लेकर इलाहाबाद में चलती बस से फेंक दिया था। जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तब हत्याकांड में अमित और प्रिती का नाम सामने आया था।
फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर मिले थे आरोपी.....
एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा की मुलाक़ात अमित और प्रिती से मधुर भंडारकर की चर्चित फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर मुलाकात हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘हीरोइन’ में मिनाक्षी का भी अहम् किरदार था, वहीँ सेट पर उसकी मुलाकात हुई और बाद तीनों में दोस्ती हो गई थी। अमित भी कुछ फिल्मों में काम कर चुका था। इस दौरान अमित को फिल्म का प्रोड्यूसर बताया था क्यूंकि उसे ये लगने लगा था की मिनाक्षी नेपाल के राज घराने से है और वो उसे अगवा करेगा तो उसे लाखों रूपये मिल सकते हैं। इसी लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसे अगवा करने की साज़िश रची और फिल्मों में काम देने का झांसा देकर गोरखुपर लेकर आ गए थे।
लेकिन जब उसे अगवा करने के बाद उसने मिनाक्षी के घरवालों से फिरौती की रकम मांगी तब उन्हें जानकारी मिली की जैसा उन्होंने सोचा था वैसा नहीं है।
दरअसल मिनाक्षी खुद कमाने वाली है और उसके परिवार की इतनी औकात नहीं थी की वो फिरौती की रकम दे। इस लिए पकडे जाने के डर से दोनों ने उसकी हत्या कर दी थी।