फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करके एक्टर ऋतिक रोशन फंस गए हैं. अब इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत की गयी है. अब पुलिस भी इस पूरे मामले कि तफ्तीश में जुट गयी है. मुंबई की एक टीम उस वीडियो की जांच कर रही है जिसे खुद एक्टर ने पोस्ट किया था. मुंबई पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अगर कहीं भी उलंघन हुआ है तो मामला दर्ज कार्येवहि की जायेगी.
दरअसल एक्टर ऋतिक रोशन ने केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया था. उसके बाद ऋतिक ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमे वो व्यस्त शेयर किया था जिसमें वह साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ऋतिक एक व्यस्त सड़क के बीच फिटनेस टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
https://twitter.com/iHrithik/status/998959071020617734
उन्होंने जैसे ही ये इस वीडियो को पोस्ट किया लोगों ने मुंबई पुलिस से सवाल पूछना शुरू कर दिया. इसके बाद मुंबई के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस भी ऋतिक रोशन के वीडियो पर गंभीरता से गौर कर रही है.
शिकायत में कहा गया है कि, ऋतिक रोशन ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमे सिरे से वो कानून का उलंघन कर रहे हैं. एक्टर ने सेफ्टी का ख्याल न रखते हुए सेल्फी लेते हुए साइकिल चलाते दिख रहे हैं. जबकि वीडियो में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है की उनके आस-पास तेजी से कई गाड़ियां और ट्रक चलते गुज़र रहे हैं.
पढ़ें: विराट कोहली ने दिया अनुष्का शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज
एक शख्स ने तो ऋतिक के वीडियो पर मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि वीडियो देखकर अब आप क्या करेंगे? यूजर ने ऋतिक रोशन से भी कहा कि आपको ये साइकिल किसी खुले मैदान में चलानी चाहिए थी, व्यस्त सड़क पर नहीं. इस ट्वीट का जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने यूजर से लोकेशन डिटेल और जानकारी मांगी है.
आपको बता दें की हाल में ही केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वह देश के लोगों से फिटनेस की अपील कर रहे हैं.