By  
on  

एक्टर ज्योति शर्मा और प्रणव की मदद के लिए आगे आया ह्यूमन राइट कमीशन

ज़ी टीवी के शो 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं' बीच में ही ऑफ एयर हो गया था. शो के लीड एक्टर्स प्रणव मिश्रा और ज्योति शर्मा ने एक साथ शो को अलविदा कह दिया था. उनका आरोप था की शो के प्रोड्यूसर उनसे जानवरों की तरह काम करवाते हैं.

ज्योति शर्मा ने आरोप लगाया था कि, जनवरी 2017 की शुरूआत से ही हमारा शोषण किया जा रहा है. हम लोग हर दिन में 18 घंटे काम करते हैं. जिसके बाद शो के प्रोड्यूसरों ने उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया था. इसके बाद मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने दोनों एक्टर्स को पूछताछ के लिए समन तक भेजा था.

लेकिन अब पास पूरी तरह से पलट गया है. दोनों एक्टर्स ने इसके खिलाफ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस को ही नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने पूछा है कि पुलिस ने एक तरफा जांच कैसे शुरू कि, जबकि इस मामले में कई नियमों का सरासर अनदेखी हुआ है. आयोग ने एक्ट्रेस ज्योति कि शिकायत पर महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर आठ हफ्ते में मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही कहा गया है कि इस मामले में आरोपी प्रोड्यूसरों के खिलाफ भी कार्येवहि जल्द से जल्द किया जाए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive