By  
on  

सट्टेबाजी में अरबाज खान हारे तीन करोड़, बुकी दिलवा रहा था अंडरवर्ल्ड से धमकी

ठाणे क्राइम ब्रांच ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में एक्टर और निर्देशक अरबाज खान को समन भेजा गया है. ठाणे पुलिस की मानें तो अरबाज़ को पिछले कई महीनो से अंडरवर्ल्ड से धमकियाँ मिल रही थी. ये धमकियाँ उन्हें डी-गैंग से मिल रही थी और उन्हें ये धमकियाँ बुकी सोनू जलान उर्फ़ सोनू मलाड दिलवा रहा था. क्यूंकि अरबाज़ बेटिंग में तीन करोड़ हार गए थे और वो बुकी सिंडिकेट को उनका पैसा नहीं लौटा रहे थे. एंटी एक्टॉर्सन सेल को शक है कि आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साथ अरबाज खान के सीधे लिंक हैं. और अब वही लोग उनकी जान के पीछे पड़ गए हैं. क्राइम ब्रांच को बुकी सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के साथ अरबाज खान की कुछ तस्वीरें भी मिली हैं. पुलिस को शक है कि अरबाज खान सट्टेबाज सोनू के रैकिट के संपर्क में थे और उन्होंने मोटी रकम लगाई है.

सूत्रों के मुताबिक, बुकी सोनू जलान कई दिनों से अरबाज खान को धमकी दे रहा था. क्यूंकि अरबाज़ से सोनू के ज़रिये कई मैचों पर पैसे लगाए थे और वो करीब तीन करोड़ हार गए थे. जब सोनू ने अरबाज़ से पैसे मांगे तो वो उसे टाल रहे थे जिसके बाद सोनू ने उन्हें धमकियाँ दिवालनी शुरू कर दी . सूत्र बताते हैं की ये पैसे अरबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग, पाकिस्तान प्रेमियर लीग, बांग्लादेश और आई पी एल के मैचों में हारे हैं.

दबंग का पैसा देने वाले थे अरबाज़:

क्राइम ब्रांच को सोनू के पास से कई फोन कॉल रिकॉर्डिंग्स मिले हैं जिसमे वो अरबाज़ को धमकियाँ दे रहा है. अरबाज़ भी सामने से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं की भाई यानी सलमान उन्हें दबंग 3 के लिए बड़ी राशि देने वाले हैं. जैसे ही उसे पैसे मिलेंगे वो सोनू का पैसा लौटा देगा. इतना ही नहीं सोनू बार बार अरबाज़ को इस बात के लिए भी दबाव दाल रहा था की अगर वो पैसे नहीं लौटाएगा तो उसके लोग सीधे सलमान तक पहुंच जाएंगे.

15 मई को डोम्बावली इलाके में छापा मारकर एंटी एक्टॉर्सन सेल ने 4 लोगों को गिफ्तार भी किया था. उनसे पूछताछ में सोनू जालान का नाम सामने आया था, सटोरियों ने बताया था की आजकल सट्टेबाजी एक सॉफ्टवेयर से चलाता है, जिसका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में सट्टेबाजी के लिए किया जाता है. 2012 के आईपीएल सीजन में भी सट्टा लगाने के आरोप में सोनू को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive