By  
on  

LIVE: ठाणे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे अरबाज खान, सट्टेबाजी मामले के ल‍िए हुई पेशी

आईपीएल सट्टेबाजी में बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान का नाम आने के बाद उनसे ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ शुरू हो गई है. अरबाज अपने भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे पेशी के लिए पहुंचे हैं. क्राइम ब्रांच के अधिकारी प्रदीप शर्मा, अरबाज खान के साथ कमरे में मौजूद हैं. प्रदीप शर्मा के साथ दो और पुलिस अधिकारी अरबाज खान से पूछताछ करेंगे.

ऐसा बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए. क्राइम ब्रांच ठाणे जाते हुए अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1002789105724317697

हाल में ही ठाणे क्राइम ब्रांच ने  सट्टा बाज़ार के बेताज बादशाह सोनू योगेंद्र जालान उर्फ सोनू मलाड को गिरफ्तार किया है. उसपर कई अंतरष्ट्रीय मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप है. जांच में सोनू के पास से एक डायरी मिली है. जिसमे सोनू और अरबाज़ के बीच लाखों रूपये के लें दें का ज़िक्र है. अब क्राइम ब्रांच इस मामले में अरबाज़ से पूछताछ करना चाहती. पुलिस को सोनू के मोबाइल से कुछ तस्वीरें भी मिली हैं जिसमे अरबाज़ खान कई नामचीन और वांटेड सटोरियों इ साथ नज़र आ रहे हैं. अगर क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो अरबाज़ पिछले कई महीनों से लगातार इन बुकियों के ज़रिये सट्टा लगाने का काम कर रहे थे. अरबाज़ के संपर्क दुबई और पाकिस्तान में बैठे कई बुकियों से भी है जो पैसों के दम पर खेल का रुख बदलने की ताकत रखते हैं.

[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/06/WhatsApp-Video-2018-06-02-at-11.51.44-AM.mp4"][/video]

 

[video width="640" height="352" mp4="https://hindi.peepingmoon.com/wp-content/uploads/2018/06/WhatsApp-Video-2018-06-02-at-11.51.57-AM.mp4"][/video]

क्राइम ब्रांच ने जिस सोनू को गिरफ्तार किया है उसका नेटवर्क अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और सऊदी अरब तक फैला है. देश में मुख्य रूप से दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में उसका गिरोह सक्रिय है, सोनू जालान मुंबई के कांदिवली (वेस्ट) में शंकर लेन में रहता है और क्रिकेट में सट्टा लगाने के लेकर मुंबई पुलिस ने सोनू को पहले भी कई बार गिरफ्तार कर चुकी है. इस बार सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की अगुवाई में एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उसे ठाणे से गिरफ्तार किया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive