By  
on  

सट्टेबाज मामला: अरबाज को नहीं मिली है क्लीन-चि‍ट, 5 घंटे चली पूछताछ

आईपीएल सट्टेबाजी में बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान का नाम आने के बाद उनसे ठाणे के क्राइम ब्रांच ऑफिस में पूछताछ हुई. 5 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद अरबाज खान को वापस भेज द‍िया गया  है.
पूछताछ में अरबाज ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सट्टा लगाने की बात कबूली है. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ बातचीत और लिंक को भी स्वीकारा है.

आपको बता दें कि अरबाज खान को बुकी सोनू के सामने बिठाकर पूछताछ की गई. इसमें उनसे 5 सवाल दागे गए जिनका जवाब देकर अरबाज फंस गए. उनसे पूछा गया कि, क्या आपने सोनू जालान के साथ सट्टा लगाया?, सोनू को कैसे जानते हैं आप?, क्या इस बारे में परिवार को पता था?, अब तक कितनी रकम का सट्टा लगाया है?, क्या जालान ने उन्हें फोन पर धमकी दी?

पढ़ें: अरबाज खान के अलावा फ‍िल्‍म ‘सरकार’ के प्रोड्यूसर से सट्टटेबाजी मामले में हुई पूछताछ

प्रदीप शर्मा ने अरबाज़ से पूछताछ शुरू की वो फ़ौरन टूट गए. अरबाज़ ने माना क‍ि सट्टे की वजह से उनका सब कुछ बर्बाद हो चुका है. वो पैसे बनाने के चक्कर में पैसे डालते गया और हारते गया. उनके ऊपर काफी क़र्ज़ हो गया था जिसके बाद लोग उन्हें परेशान कर रहे थे कई लोग उनकी पत्नी मलाइका को भी फ़ोन करने लगे जिससे रोज़ उनके घर पर झगड़े होते थे. इन सबके बाद तलाक़ से दो साल पहले से ही मलाइका उनसे दूर हो गयीं थी दोनों एक घर में सिर्फ दिखने के लिए रहते थे.

उनके सट्टेबाज़ी की लत की वजह से ही सलमान भी उनसे नाराज़ रहने लगे थे. दिवाली वाले हफ्ते में वो उन पर हाथ उठाने वाले थे की उनकी मांं  आ गयी. अरबाज़ के इन्ही सब हरकतों की वजह से सलमान ने उनकी फिल्म दबंग 3 से भी हाथ खींच लिया था.

गौरतलब है कि हाल में ही ठाणे क्राइम ब्रांच ने सट्टा बाज़ार के बेताज बादशाह सोनू योगेंद्र जालान उर्फ सोनू मलाड को गिरफ्तार किया है. उसपर कई अंतरष्ट्रीय मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप है. जांच में सोनू के पास से एक डायरी मिली है. जिसमे सोनू और अरबाज़ के बीच लाखों रूपये के लें दें का ज़िक्र है. अब क्राइम ब्रांच इस मामले में अरबाज़ से पूछताछ करना चाहती. पुलिस को सोनू के मोबाइल से कुछ तस्वीरें भी मिली हैं जिसमे अरबाज़ खान कई नामचीन और वांटेड सटोरियों इ साथ नज़र आ रहे हैं. अगर क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो अरबाज़ पिछले कई महीनों से लगातार इन बुकियों के ज़रिये सट्टा लगाने का काम कर रहे थे. अरबाज़ के संपर्क दुबई और पाकिस्तान में बैठे कई बुकियों से भी है जो पैसों के दम पर खेल का रुख बदलने की ताकत रखते हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive