अरबाज खान ने शनिवार को पुलिस पूछताछ में आईपीएल में सट्टेबाजी की बात कबूल कर ली है. सूत्रों की मानें तो अरबाज ने पूछताछ में इस बात का भी जिक्र किया कि इस सट्टे की आदत के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
ठाणे पुलिस ने अरबाज के अलावा फिल्म सरकार के प्रोड्यूसर पराग सांघवी, मीडिया कंपनी के एमडी रहे के. सेरा सेरा को भी सट्टेबाजी केस में पूछताछ के लिए बुलाया है. सेरा सेरा डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की फिल्मों की डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंसिंग का काम देख चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक, सट्टा रैकेट ऑपरेट करने के लिए सोनू स्पेशल लाइन होल्डिंग मशीन का इस्तेमाल करता था. इसमें कई मोबाइल एक साथ जोड़े जा सकते हैं. यह मशीन एक तरह से छोटे टेलीफोन एक्सचेंज के जैसे काम करती है.
पढ़ें: अरबाज की सट्टेबाजी की लत की वजह से ‘दबंग 3’ से खींचा था सलमान ने हाथ
आपको बता दें कि अरबाज खान ने कबूला कि वह पिछले 6 साल से आईपीएल में सट्टा खेल रहे थे, इस दौरान उन्होंने 3 करोड़ से ज्यादा रुपए सट्टेबाजी में गंवाए. इसके साथ ही अरबाज ने ये भी कहा कि मलाइका अरोड़ा से उनके तलाक की वजह सट्टेबाजी ही थी. इसके साथ-साथ अरबाज ने यह भी कबूला कि पैसे नहीं चूकाने पर बुकी सोनू जालान उन्हें कॉल कर धमकाता था. पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगा कि अरबाज खान सट्टेबाजी के आदि हो चुके थे, इस बात को पूरा खान परिवार बखूबी जानता था.
हाल में ही ठाणे क्राइम ब्रांच ने सट्टा बाज़ार के बेताज बादशाह सोनू योगेंद्र जालान उर्फ सोनू मलाड को गिरफ्तार किया है. उसपर कई अंतरष्ट्रीय मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप है. जांच में सोनू के पास से एक डायरी मिली है. जिसमे सोनू और अरबाज़ के बीच लाखों रूपये के लें दें का ज़िक्र है. अब क्राइम ब्रांच इस मामले में अरबाज़ से पूछताछ करना चाहती. पुलिस को सोनू के मोबाइल से कुछ तस्वीरें भी मिली हैं जिसमे अरबाज़ खान कई नामचीन और वांटेड सटोरियों इ साथ नज़र आ रहे हैं. अगर क्राइम ब्रांच सूत्रों की मानें तो अरबाज़ पिछले कई महीनों से लगातार इन बुकियों के ज़रिये सट्टा लगाने का काम कर रहे थे. अरबाज़ के संपर्क दुबई और पाकिस्तान में बैठे कई बुकियों से भी है जो पैसों के दम पर खेल का रुख बदलने की ताकत रखते हैं.